त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग ने कसी कमर
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
आगामी नवरात्रि दशहरा दीपावली पर्व की शुरुआत होना है ऐसे में आम जनमानस को शुद्ध और क्वालिटी वाला समान मिले इसी को मध्य नजर रखते हुए कार्यपाली मजिस्ट्रेट नीरज प्रजापति सहायक आपूर्ति अधिकारी अभिषेक मोर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश वास्कल के संयुक्त तत्वाधान में नगर चापड़ा में प्रतिष्ठित होटल एवं रेस्टोरेंट पर निरीक्षण कर खाद्य सामग्री एवं एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ मावाएवं खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए मौके पर ही एक्सपायरी डेट के पर पदार्थ एवं खाद्य पदार्थों का पाया जाने पर मौके पर ही उनका विनाशीकरण किया गया होटल ऑन से प्राप्त पर पदार्थ जिसमें
mazza 600ml - 216 नग कीमत 9072,
240 रसगुल्ला 4 pkd लगभग 68 किलो कीमत 6000 हजार रुपए
थम्स अप 600ml - 24 नग कीमत 960 रुपये
विनष्टीकरण किए गए सामग्री की कुल कीमत 16032 रूपये
कुछ रेस्टोरेंट से घरेलू गैस सिलेंडर भी जब तक किए गएसंयुक्त कार्रवाई से चापड़ा चौपाटी पर हड़कंप मच गया नगर में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह स्वागत योग्य है कुछ लोगों का कहना था यह कार्रवाई त्योहार पर ही क्यों होती है पूरे साल ही यह कार्रवाई चलना चाहिए इस बारे में जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि हम निरंतर यह कार्रवाई करते रहते हैं शासन प्रशासन की मंशा यह है की आम नागरिक को शुद्ध एवं क्वालिटी का पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थ मिले एवं उचित कीमत पर मिले।

