संत शिरोमणि रविदासजी युवा एकता संगठन द्वारा रविवार को सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन हुआ
आशीष शर्मा
सनावद। संत शिरोमणि रविदासजी युवा एकता संगठन द्वारा रविवार को सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया।समारोह का शुभारंभ संत रविदास एवं संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सचिन बिरला ने संगठन के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 11 लाख रु प्रदान करने की घोषणा की। सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 हजार वर्गफीट भूमि दानदाता कड़वाजी कोठारे का विधायक एवं संगठन के पदाधिकारियों ने शॉल,श्रीफल से सम्मान किया। इसी प्रकार संगठन के अध्यक्ष कालू ठेकेदार वछानपुरे ने 50 हजार एवं सदस्य डॉ.दिनेश पिपले ने 51 हजार प्रदान करने किए। विधायक ने कहा कि संत शिरोमणि रविदासजी युवा एकता संगठन द्वारा परस्पर सहयोग के माध्यम से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है।विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से वैवाहिक, सामाजिक,धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में समाजजनों को बड़ी सहूलियत मिलती है। समारोह में उपस्थित समाजजनों ने सामुदायिक निर्माण हेतु उदारतापूर्वक दान दिया। समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पांच ट्रॉली गिट्टी प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर,नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला, संगठन के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सगोरे,उपाध्यक्ष सुरेश सगोरे,सचिव बसंत सगोरे,कोषाध्यक्ष मांगीलाल सगोरे,श्रीराम वाछनपुरे,आनंदराम सगोरे,आशाराम वर्मा,रमेशचंद पिपल्या,गंगाराम वर्मा,कड़वाजी कोठारे,राकेश कोठारे,राधेश्याम वछाने,हरिशंकर वछाने,गौतम सगोरे, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

