ठगौरे ने नौ दिनों तक पूजन अर्चन किया, घर में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर वृद्धा से लाखों लेकर फरार
उज्जैन। आपके घर में बहुत धन है और नवरात्रि में पूजा करने पर वह धन प्राप्त होगा। आप भगवान पर विश्वास कर मेरी बात मानते रहें, इस तंत्र-मंत्र से चमत्कार जरूर होगा। यह कहने के बाद ठगौरे ने नौ दिनों तक पूजन अर्चन किया और लाखों की राशि लेकर रफूचक्कर हो गया।
जानकारी के मुताबिक 5 अक्तूबर 2025 को थाना माधवनगर पर कैलाशीबाई चौहान पति स्व. विठलसिंह चौहान (84) निवासी अंजूश्री कॉलोनी, उज्जैन ने आवेदन दिया था कि उसके पड़ोस में रहने वाले विकास उर्फ वासु उर्फ उज्जवल पिता संजय सोनी द्वारा जादू-टोना एवं पूजा-पाठ के नाम पर धोखाधड़ी कर 3 लाक 21 हजार की ठगी की गई है। कैलाशीबाई ने बताया था कि आरोपी वासु सोनी ने स्वयं को मां की कृपा प्राप्त व्यक्ति बताते हुए उनके घर में पूजा-पाठ करने के नाम पर झांसे में लिया था। आरोपी ने कहा कि उनके मकान में बहुत धन है और नवरात्रि में पूजा करने पर वह धन प्राप्त होगा। वासु ने नौ दिन तक पूजा का नाटक कर, अलग-अलग बहानों से पूजा का खर्च, मणि सिद्ध करने के नाम पर, धार्मिक यात्रा खर्च आदि धीरे-धीरे 3,21,000 की राशि प्राप्त कर ली।
पुलिस ने कैलाशीबाई की रिपोर्ट पर वासु के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गुरुप्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) माधव नगर दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर निरीक्षक राकेश भारती द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई एवं आरोपी विकास उर्फ वासु उर्फ उज्जवल सोनी पिता संजय सोनी को अल्प समय में गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है एवं उससे ठगी की राशि की बरामदगी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। विवेचना के बाद आरोपी को बुधवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही, ठगी के शिकार अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी प्राप्त करने हेतु जांच जारी है।
साभार अमर उजाला

