IPL 2025 के भविष्य पर आज होगा फैसला
धर्मशाला। जम्मू और पठानकोट समेत कई शहरों में हवाई हमलों के बाद गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया। धर्मशाला के स्टेडियम को ब्लैक आउट कर दिया गया और खिलाड़ियों समेत सभी लोगों को जल्द से जल्द स्टेडियम छोड़ने की सलाह दी गई है। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण पूरी लीग के रद्द होने या फिर पोस्टपोन का खतरा पैदा हो गया। धर्मशाला में आईपीएल को लेकर मैच के रद्द होने के बाद मीटिंग भी हुई है और इस पर आज फैसला लिया जा सकता है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि लीग को जारी रखने के बारे में फैसला करने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा। धर्मशाला में बृहस्पतिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को जम्मू और पठानकोट के नजदीकी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद बीच में ही रद्द कर दिए जाने के बाद आईपीएल के जारी रहने पर संदेह बना हुआ है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान