ठगोरों का सरगना शैलेन्द्र पोरवाल गया जेल
रिपोर्टर - सोनू जोशी
इदौर। इंदौरी नटवरलाल के नाम से प्रसिद्ध शैलेन्द्र पोरवाल सरकारी जमीन बेचने के मामले में जेल की हवा खा रहा है। इस ठगोरे के साथी ठग डॉ श्याम शर्मा, गणेश शर्मा भी सरकारी जमीन बेचने के मामले में गवाह थे, इन पर भी पुलिस का शिकंजा है। इस ठगोरी गैंग ने आईडीए की सरकारी जमीन बेच दी थी, जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने शैलेन्द्र पोरवाल नटवरलाल को जेल भिजवाया।
बिजासन मंदिर के सामने ग्रेटर बाबा परिसर के यहां 13 हजार 400 स्कवेयर फीट का प्लॉट है, जो आईडीए का है। बताते हैं कि इस सरकारी जमीन को शैलेन्द्र पोरवाल ने बेच दिया। मामले में मनप्रीत कौर को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। इस ठगोरी गैंग में डॉ श्याम शर्मा, गणेश शर्मा का नाम भी गवाह में लिखा है। फरियादी आशीष वर्मा ने आईडीए की जमीन बेचने के मामले में शिकायत की तो पूरा मामला खुला। डॉ श्याम शर्मा प्रापर्टी का काम करता है, लेकिन इसके पास ना तो प्रापर्टी का काम करने का कोई लाइसेंस है और ना ही प्रापर्टी एसोसिएशन में है। ये सब ठगोरी गैंग के मेंबर जरूर बन गए हैं, इनका सरगना शैलेन्द्र पोरवाल जेल पहुंच गया। बाकी ठगोरे डॉ श्याम शर्मा, गणेश शर्मा, मनप्रीत कौर भी हवालात की हवा खाएंगे। एरोड्रम पुलिस ने ठगोरी गैंग के खिलाफ आईडीए की सरकारी जमीन बेचने पर चार सौ बीसी का प्रकरण दर्ज किया है। पोरवाल को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

