नाम बदलकर युवती को झांसे में फंसाया, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
इंदौर – शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ धोखाधड़ी और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाम बदलकर बनाया दोस्त, फिर दिया शादी का झांसा
मिली जानकारी के अनुसार, कैटरिंग का काम करने वाली एक युवती की मुलाकात महुफ्ज नाम के युवक से हुई, जिसने खुद को हिंदू बताकर अपना नाम ‘मोनू’ बताया। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई, और आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए।
असली पहचान उजागर होने पर किया धर्म परिवर्तन का दबाव
कुछ समय बाद, जब युवती को महुफ्ज की असली पहचान का पता चला, तो उसने इसका विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद महुफ्ज ने उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती के मना करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया।
धमकियों से डरी युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
युवती का आरोप है कि महुफ्ज ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान होकर उसने खजराना थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।