बच्ची को एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगाई... पिता ने लापरवाही पकड़ी तो डॉक्टर ने दी जान से मारने की धमकी

  • Share on :

पत्रकार खुशब श्रीवास्तव
इंदौर। इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में मौजूद मातृम हॉस्पिटल में एक मासूम बच्चे को जो रैगुलर वैक्सीन लगाई गई वह एक्सपायर निकली... जब पिता को इसकी जानकारी लगी तो डॉक्टर से सवाल किए गए... डॉक्टर ने गलती मानने की बजाय बच्ची के पिता को ही जान से मारने की धमकी दे डाली... खबरों के मुताबिक, यह लापरवाही अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल की देख-रेख में हुई... जब बच्ची के पिता राहुल ठाकुर अपनी पत्नी और ढाई महीने की बच्चे को रैगुलर वैक्सीनेशन कराने हेतु ले गए तब यह लापरवाही सामने आई... जब डॉक्टर से सवाल किया तो डॉक्टर ने ना सिर्फ राहुल व परिजनों से बदसलूकी की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली... राहुल ठाकुर ने डॉ. अग्रवाल पर जूनी इंदौर थाने में प्रकरण भी दर्ज करवया है... उधर पुलिस भी मामले को खंगालने में जुट गई... यह भी बड़ी लापरवाही है कि मासूमों की जान से खिलवाड़ करते हुए निजी अस्पताल एक्सपायरी डेट की वैक्सीन इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है..!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper