घर में काम करने वाली लड़की ने ही बनाई चोरी की योजना
योजना बंद तरीके से चोरी करने वाले गिरोह थाना कनाडीया की गिरफ्त में।
आरोपियों से चोरी किया गया करीब 12 लाख का माल बरामद।
राजेश धाकड़
इंदौर। शहर में संपत्ति संबंधी अपराध घटित करने वाले और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कमिश्नर महोदय संतोष कुमार सिंह एवं अति पुलिस कमिश्नर अमित सिंह द्वारा घटनाओं को नियंत्रित करने व प्रभारी कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं इसी परिपेक्ष में पुलिस उपयुक्त जोन 2 कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में आती पुलिस उपयुक्त जोन 2 अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मंडलोई के निर्देश में थाना प्रभारी कनाडिया डॉक्टर सहर्ष यादव के द्वारा एवं विश्वकृत कार्य योजना तैयार कर टीम गठित कार्य योजना से पुलिस थाना कनाडिया ने नकबजनी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल करीब 12 लाख रुपए का माल बरामत किया गया।
फरियादी रश्मि पति गौरव जुनेजा उम्र 19 वर्ष निवासी 29 सर्व संपन्न नगर दिनांक 9 /10/ 2025 को दोपहर करीब 2:00 बजे महालक्ष्मी नगर अपने पति के होटल पर चली गई।जब रात्रि 11:00 अपने पति के साथ होटल से घर वापस आए तो देखा कि मेरे घर का दरवाजा टूटा हुआ है अंदर जाकर देखा तो मेरे कमरे का सामान वह गोदरेज कर अलमारी का लाक जिसमें रखे सोने चांदी व केश रखा हुआ था जो कि वह नहीं था। चोरी हो गया है। फरियादी द्वारा दिनांक 10/10/2025 को थाना कनाडिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से लिए जाकर संपत्ति बंदी अपराध के लिए टीम को लगाया गया। टीम द्वारा बारीकी से जांच करने पर घटनास्थल के फिंगरप्रिंट लिए गए। करीब 300 से ज्यादा कैमरे चेक करें। आरोपी की फुटेज कैद हुई इसके आधार पर साथ में पांच लोगों आरोपी बनाया गया। गौतम पिता बद्रीनाथ चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगापुर टाउनशिप लसूडिया इंदौर।
दिव्या पति दीपक बने उम्र 26 वर्ष निवासी मालवीय नगर इंदौर।
रानी पिता रंजीत मीणा उम्र 24 वर्ष सिंगापुर टाउनशिप लसूडिया इंदौर।
वह दो बाल अपचारी आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से सोने सुई धागे,मंगलसूत्र सोने की अंगूठी, पेडल,सोने की चेन, सोने की बाली,सोने के सिक्के, चांदी की चेन,कड़ा, चांदी कमरबंद, पायल चांदी की,लोटा चांदी का,थाली चांदी की, गिलास चांदी की, कटोरी चांदी की, चम्मच चांदी की है पायल बिछिया चांदी की अंगूठी,नगदी 5100, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वह ऑटो रिक्शा, करीब 12 लख रुपए का सामान बरामद हुआ है।
अहम भूमिका थाना प्रभारी डॉक्टर सहर्ष यादव,उप निरीक्षक दीपक पलिया,उप निरीक्षक सचिन आर्य,उप निरीक्षक मुनेंद्र कुशवाह,मनोज पटेल,जगजीत जाट, अमित सिंह भदोरिया, नीरज जाट,राम भजन गुर्जर, श्वेता सिकरवार,ममता कराड़े,एवं साइबर सेल जोन 2 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

