सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

  • Share on :

तीन माह तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 14 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया l
शहडोल। शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता का भव्य एवं गरिमामय समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक श्री जयसिंह मरावी, सदस्य जिला योजना समिति श्रीमती अमिता चपरा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह, सहित शहडोल, अनूपपुर, उमरिया तथा कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी, प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। पूरे देश सहित शहडोल संभागीय मुख्यालय में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ l
 क्रीड़ा भारती के सह सचिव डॉ राजेश त्रिपाठी ने सांसद खेल प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सांसद खेल प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस से ऑनलाइन पंजीयन का कार्य शुरू किया गया था। जिसमें विभिन्न खेलों के 10631 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में ऑनलाइन पंजीयन कराया। तीन माह की अवधि में विभिन्न खेल विधाओं में लगभग 14 हजार खिलाड़ियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, खो-खो, रस्सा-कसी, लाठी प्रतियोगिता, सहित अन्य खेल शामिल रहे, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्साह एवं खेल भावना के साथ भाग लिया।
समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। आयोजन को सफल बनाने में खेल विभाग, आयोजन समिति, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय प्रशासन का विशेष योगदान रहा।

 


 इस अवसर पर जनजातीय संस्कृति के अनुरूप सैला, कर्मा, सामूहिक  नृत्यों की प्रस्तुतियां जनजातीय कलाकारों द्वारा दी गईं। जिसमें अतिथियों ने भी सहभागिता निभाई तथा दलों के साथ सामूहिक नृत्य में भाग लिया। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के योगा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा योग एवं प्राणायाम के कर्तव्य तथा लाठी मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने चक दे इंडिया तथा ज्ञानोदय विद्यालय विचारपुर के छात्राओं के दल ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शहडोल जिले के 47 लाठी प्रतियोगिता के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीªय स्तर पर अपनी सहभागिता की है। वर्तमान में 53 खिलाड़ियों का दल उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय लाठी मार्सल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेगा। कार्यक्रम में एसडीएम सोहागपुर श्रीमती अमृता गर्ग, नगर पंचायत बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी, संतोष लोहानी, भूपेन्द्र मिश्रा, अमित मिश्रा, प्रियम त्रिपाठी, अनिल द्विवेदी, प्रकाश जगवानी, दौलत मनमानी, उर्मिला कटारे, मदन त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह अनूपपुर जिले से नर्मदा सिंह, उमरिया जिले से बेला अर्जुन सिंह सैय्याम, अर्जुन सिंह, दिलीप पाण्डेय, प्रकाश पालीवाल सहित  गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी लोग, प्रशिक्षक, क्रीड़ा भारती के सदस्य, स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक तथा बड़ी संख्या में आमजन एवं मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय नंे किया। 
कबड्डी, फुटबाल, के बालक एवं बालिका वर्ग में शहडोल, रस्सा-कसी, तथा बॉलीबाल में उमरिया जिला प्रथम रहा। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों एवं विभिन्न सामूहिक प्रतियोेगिता के खिलाड़ियों एवं टीमों को नगद मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले खेल प्रशिक्षकों एवं आयोजकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper