‘वॉइस ऑफ़ सेन्ट्रल इंडिया’ सीज़न–3 का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न

  • Share on :

सुरों की साधना और प्रतिभा का हुआ भव्य सम्मान

रणजीत टाइम्स 

इंदौर। मध्य भारत की उभरती गायन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित संगीत मंच ‘वॉइस ऑफ़ सेन्ट्रल इंडिया’ सीज़न–3 का भव्य ग्रैंड फिनाले एवं सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका मोना कामत का लाइव कॉन्सर्ट 21 दिसम्बर को लाभमंडपम ऑडिटोरियम, अभय प्रशाल, इंदौर में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन श्री सम्पत सिंह श्रीमाल फाउंडेशन फॉर वेलफेयर ऑफ़ म्यूज़िक एवं स्वर श्रुति इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
ग्रैंड फिनाले में मध्य भारत के विभिन्न नगरों से चयनित 20 प्रतिभागियों ने अपनी सधी हुई एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जूनियर वर्ग में रतलाम की 11 वर्षीय भुवि व्यास ने शास्त्रीय रचना ‘छाप तिलक सब छीनी’ प्रस्तुत कर विजेता का खिताब जीता, जबकि सीनियर वर्ग में इंदौर के हर्ष गंधर्व प्रथम स्थान पर रहे।
अन्य विजेताओं में जूनियर वर्ग से अवनी बामनिया (प्रथम उपविजेता), काव्या अग्रवाल (द्वितीय उपविजेता) तथा सीनियर वर्ग से जय कुमार चौहान (प्रथम उपविजेता) और नरेन्द्र ठक्कर (द्वितीय उपविजेता) शामिल रहे। सभी विजेताओं व फाइनलिस्ट्स को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया वोटिंग के माध्यम से भुवि व्यास, जय कुमार चौहान एवं दिशा हीरवाले को भी विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम के साथ मोना कामत एवं संदीप कनोजिया का लाइव कॉन्सर्ट विशेष आकर्षण रहा, जिसमें प्रस्तुत लोकप्रिय गीतों और युगल प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
निर्णायक की भूमिका निभाते हुए मोना कामत ने प्रतिभागियों को उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम निर्देशक संदीप कनोजिया ने बताया कि यह मंच नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। वहीं स्वर श्रुति इवेंट्स की निदेशक ऋचा शर्मा ने सभी अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
सुर, सम्मान और सुसंगठित आयोजन से सजा यह ग्रैंड फिनाले इंदौर के सांस्कृतिक जीवन में एक स्मरणीय आयोजन के रूप में दर्ज हो गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper