माँ महाकाली का भव्य चल समारोह एवं महाप्रसादी सम्पन्न

  • Share on :

रंजीत टाइम्स न्यूज़ | इंदौर विशेष रिपोर्ट

इंदौर के महालक्ष्मी नगर में शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को माँ महाकाली भाव चल समारोह एवं महाप्रसादी का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम सतीश पवार, अध्यक्ष — श्रीमंत योगी छत्रपति शिवाजी महाराज विचार मंच, इंदौर ने की।

चल समारोह में माताजी की सुसज्जित पालकी, कलश यात्रा, तथा सांस्कृतिक झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तों ने माता के विविध रूपों की आराधना की और पूरे क्षेत्र में “जय माँ महाकाली” के जयघोष गूंजते रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री रमेश मेंदोला जी ने उपस्थिति दर्ज की और माँ महाकाली की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

???? विशेष उल्लेखनीय — रंजीत टाइम्स की ओर से सह संपादक दीपक वाडेकर भी  व्यवस्था के साथ उपस्थित रहे और सम्पूर्ण आयोजन का निरीक्षण किया।

अंत में महा आरती के उपरांत सभी भक्तों को महाप्रसादी वितरित की गई। पूरा वातावरण भक्तिमय और दिव्य बना रहा।

???? जय माँ महाकाली — आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम इंदौर में देखने को मिला।

️ रंजीत टाइम्स संवाददाता, इंदौर

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper