जीण माता प्रेम मन्दिर का भूमि पूजन सम्पन्न
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। जीण माता सेवार्थ समिति के तत्वावधान में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट व कल्याणमल बद्रीप्रसाद पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से के जी ऐवेन्यू परिसर दूधिया मे * जीण माता प्रेम मंदिर का भूमि पूजन महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी भास्करानन्द जी वृंदावन के शुभ मंगल कर कमलों से हुआ, संस्था अध्यक्ष राजेश गर्ग, संस्थापक श्री गोपाल जी मित्तल, सचिव सीए एस एन गोयल, संयोजक पुरुषोत्तम पाराशर , बासु टेबरीवाल ने पूजन किया।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर पूज्य गुरूजी भास्करानन्द जी ने सनातन धर्म में मन्दिरों की स्थापना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए धर्म से सत्य व सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, प्रमुख मार्ग दर्शक टीकमचन्द गर्ग व प्रेमचंद गोयल ने सामाजिक समरसता व मानवतावादी चिन्तन हेतु धार्मिक व सामाजिक उत्सव मनाने के विचार प्रगट किये, इस मन्दिर में एक ही स्थान पर साँवरिया सेठ, खाटू के श्याम, राणी सती दादी माँ, सालासर हनुमान जी व जीण माता का दिव्य मंदिर, सुन्दर बगीचा व किर्तन स्थल का निर्माण होगा, यह मन्दिर १५ माह की अवधि में भव्य पूजन व अनुष्ठान के साथ लोकार्पण हेतु तैयार होगा, इस अवसर पर संस्थापक गोपाल मित्तल व अध्यक्ष राजेश गर्ग सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व भक्तजन उपस्थित रहे ।