उत्कृष्ट विकास कार्य के लिए ग्राम पंचायत सेवनिया के मुखिया का जिला मुख्यालय पर हुवा सम्मान
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की विशेष रिपोर्ट
आदिवासी बहुल्य ग्राम पंचायत सेवनिया द्वारा डबल इंजन सरकार का फायदा लेते हुए पंचायत क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक स्थाई और मजबूत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए विगत वर्षों की तुलना में पंचायत को विकास के नए आयाम दिए हैं। इन महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल मुक्तिधाम स्थल प्रमुख है। यहां का मुक्तिधाम स्थल देखने के लिए अन्य पंचायत से लोग आते हैं हरियाली और समस्त सुविधा युक्त यह मुक्तिधाम आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहां नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन भी जिले की प्रमुख आंगनबाड़ियों में शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा ग्राम पंचायत वासियों को देते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि लगभग सभी को इस महत्वपूर्ण योजना का फायदा मिले पेयजल व्यवस्था में भी ग्राम पंचायत में पूर्णता प्राप्त कर ली है। हाल ही में देवास में आयोजित जल जीवन मिशन के कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सेवनिया को उत्कृष्ट सम्मान देते हुए सरपंच सीमा राम प्रसाद जाटवा का कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट विधायक मनोज चौधरी देवास विधायक गायत्री राजे पवार आदि के द्वारा मंच से सम्मान किया गया इस पूरी विकास गाथा में सचिव अंबाराम भुसारिया एवं रोजगार सहायक सीता सोलंकी ने भी सरपंच की विकासशील गतिविधियों में सहयोग देते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद जाटवा ने बताया कि उनके इस विकास में बागली विधायक मुरली भंवरा का विशेष सहयोग बुलाया नहीं जा सकता उन्होंने समय पर विकास के लिए राशि जारी करवा कर ग्राम पंचायत को प्रोत्साहित किया है।

