इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित की दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों से दूध क्रय दरों में दोबारा की गई सर्वाधिक वृद्धि

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
दुग्ध उत्पादकों ने दूध क्रय दर वृद्धि पर खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि यह इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के इतिहास में सर्वाधिक दूध क्रय दर है ।
एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध इंदौर सहकारी दुग्ध संघ अंतर्गत दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जाने वाले दूध क्रय दर में सर्वाधिक वृद्धि की गई है। दुग्ध उत्पादकों से रूपए 840 प्रति किग्रा फैट से दूध क्रय करने का निर्णय लिया गया है, जो 11 सितंबर 2025 से प्रभावशील होगा। यह इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के इतिहास में दोबारा बढ़ाई गई सर्वाधिक दूध क्रय दर है। संघ द्वारा दूध क्रय दर में वृद्धि करने एवं निर्धारित तिथियों में भुगतान होने पर दुग्ध उत्पादकों में जहां खुशियों की लहर दौडने लगी है वहीं  दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय में रूचि भी बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध उत्पादकों को नियत तिथियों 03 तारीख, 13 तारीख और 23 तारीख में अनिवार्य रूप से नियमित भुगतान किया जा रहा है।
एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय गोवाणी ने कहा कि राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य हुए सहकार्यता अनुबंध के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार इस वर्ष इंदौर दुग्ध संघ के कार्यक्षेत्र में 550 नवीन दुग्ध समितियों का गठन किया जा रहा है। इंदौर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलबीर शर्मा ने बताया कि इस कदम से 14000 पशुपालकों को दुग्ध संघ से जोड़ा जा रहा है, जो इस दूध क्रय दर वृद्धि का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त करेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper