चार करोड पिनचानवें लाख (4 करोड 95 लाख रूपये) की धोखाधड़ी करने वाले को माननीय न्यायालय ने 07-07 साल की सजा एवं जुर्माने से दण्डित किया

  • Share on :

थाना नलखेडा में अपराध क. 172/2020 पर फरियादी अब्दुल राजीक पिता अब्दुल हकीम खां उम्र 35 साल नि नलखेडा के एक लेखीय शिकायत पत्र क. पुअ/आगर/शिका/जनता/567ए/2020 दिनांक 20/6/20 को अभियुक्तगण मोहम्मद जुबेर पिता अब्दुल जलील उम्र 30 साल नि ठाकुर मोहल्ला नलखेडा 2 मोहम्मद अब्दुल सलाम पिता हाजी निसार उम्र 35 साल के विरूद्ध धारा 420,421,406,467,120बी, 201 भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है उक्त एफआईआर के अनुसार यह कि मोहम्मद जुबेर पिता अब्दुल जलील खां आयु 29 साल जाति मुसलमान नि ठाकुर मोहल्ला नलखेडा जिला आगर मालवा ने दिनांक 19/3/19 को एक विक्रय के अनुबंध पत्र से गुणबाला एवं चंद्रिका के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज भूमि 207/2 रकबा 0.214 है.. 207/3 रकबा 0.063 हे. दोनों का कुल रकबा 0.227 हे. है गोतम, ज्ञानचंद्र, कमलाबाई गुणबाला चंद्रिका के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज है उपरोक्त भूमि पक्ष कमांक 01 के द्वारा पक्ष कमांक 02 के पक्ष में विक्रय करने का इकरार नामा 4,51,0,00,00 रूप्यें में लेख किया उक्त रूप्यें प्राप्त करने पश्चात भी आरोपीगण ने जानबुझकर धोखाधडी करने और उक्त राशि हडपने के आशय से रजिस्ट्री करने से इंकार किया उसके पश्चात अभियुक्तगण ने फरियादी के समाज के लोगों को बुलाकर पंचायत की और कहा कि में रजिस्ट्री करने को तैयार हूँ, मुझे मुनाफे के रूप में 44 लाख रूप्यें दो तो मैं तुम्हें रजिस्ट्री करूंगा फरियादी अब्दुल राजीक द्वारा गवाहों के समक्ष मोहम्मद जुबेर को 44 लाख रूप्ये का भुगतान कर दिया इस प्रकार कुल 4,95,000,00 रूप्यें फरियादी से अभियुक्तगण द्वारा प्राप्त किये उसके पश्चात भी अभियुक्तगण आपराधिक षडयंत्र कर अनुबंध की लिखित शर्तों का पालन न कर धोखाधड़ी करने के आशय से एवं उक्त राशि हडप करने के आशय से रजिस्ट्री नहीं करवा रहे है थाना नलखेडा द्वारा धारा 420,406,467,421 भादवि के अंतर्गत विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
फरियादी अब्दुल राजीक पिता अब्दुल हकीम खां उम्र 35 साल नि भैसोंदा रोड नलखेडा ने बताया कि माननीय एडीजें महोदय द्वारा अभियुक्तगण को निम्नानुसार दण्ड से दण्डित किया -
1 अभियुक्त मो जुबेर पिता अब्दुल जलील उम्र 40 साल नि ठाकुर मोहल्ला नलखेडा

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper