दलित नाबालिग बच्चियों की अपहरण साजिश को किया नाकाम
धन्यवाद छत्रीपुरा पुलिस
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
आज 15 अगस्त के अवसर पर स्कूल में झण्डा वंदन के लिए निकली 2 बच्चियों का कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था l
बच्चियों के पिता अजय परमार ने तत्काल छत्रीपुरा पुलिस को सूचना दी l पुलिस की सक्रियता से अपहरणकर्ता दोनों बच्चियों को लालबाग पर छोड़कर भाग गए l
बच्चियों के पिता द्वारा सूचित करने पर में अपने पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचा और थाना प्रभारी kp यादव से घटना के सम्बन्ध में चर्चा की ll
Ti यादव ने आश्वस्त किया जल्द ही आरोपियों का पता कर उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करेंगे l
इस मौके पर संगीता पाटोदी, विमला भंडारी, सुनीता ठाकुर, नर्मदा गुर्जर, अश्विनी सिरसाट, पायल विश्वकर्मा, ममता निगम, मनु तिवारी, प्रियंका तिवारी, आशा बहन, सिमरन भंडारी, पवन भावसार, लखन देपाले, भरत बिल्लौरे, राज परमार, दीपक वैष्णव, सोम बहादुर सोनी, शुभम को, विक्की पंडित, सेंटी बालेश्वर, सहित कई बन्धु भगिनी मौजूद रहे ll

