कलेक्टर की उपस्थिति में सभी विभागों के साथ भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न हुई
ब्यूरोचीप- वीरेंद्र चौहान
हरदा। भारतीय किसान संघ जिला हरदा की वृहद बैठक जिलाध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में सभी विभागों के विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गई,जिसमें सभी विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण की माँग संगठन द्वारा की गई।जिसमें बिजली, सिंचाई,खाद,कृषि,सड़क,मंडी,राजस्व, संबंधित सभी समस्याओं को विधिवत भारतीय किसान संघ द्वारा संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा गया, जिस पर संबंधित अधिकारियों के स्तर की सारी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया गया साथ ही जिलास्तर से ऊपर की समस्याओं को शीघ्र निराकरण का कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया।
साथ ही आगामी सोयाबीन एवं मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था अभी से की जावे, एवं खाद वितरण की व्यवस्था संबधित सहकारी समितियों के माध्यम से की जाय ऐसी मांग की जिस पर कलेक्टर द्वारा आश्वस्त किया गया आगामी रैक से जो खाद आएगा उसे सहकारी समितियों के माध्यम से ही वितरण किया जाएगा। संगठन द्वारा मांग की गई आगामी रबी सीज़न के लिए डी ए पी की उपलब्धता अभी से कराई जाए। इसी प्रकार सभी विभागों से संबंधित मांगों का निराकरण किया गया।
मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष महेश शर्मा,मंत्री विजय मलगाया, योगेंद्र भांभू,शैतान सिंह राजपूत,विनोद पाटिल,श्याम पाटिल, दीपचंद नवाद, ब्रजमोहन राठौर,राजेंद्र बांके,कैलाश गुर्जर,कैलाश जलावड़ा,राजनारायण गौर, रामकृष्ण मुकाती ,विष्णु प्रसाद गौर,सहित सभी तहसीलों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।

