लघु उद्योग भारती मध्य प्रदेश के मालवा अंचल की बैठक धार में सम्पन्न हुई
अंचल कार्यकारिणी का हुआ पूनर्गठन
धार – लघु उद्योग भारती मालवा अंचल की महत्वपूर्ण बैठक धार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश प्रभारी श्री ताराचंद गोयल जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री श्री अरुण सोनी, तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अरविंद मनोहर काले सहित मालवा अंचल के 16 जिलों से पधारे 150 से अधिक उद्यमियों ने सहभागिता की।
बैठक के विभिन्न सत्रों में संगठन कार्य का विस्तार, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करना, युवा उद्यमियों को जोड़ना, तथा अधिक से अधिक लघु उद्योगों को संगठन से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही, संगठन से जुड़ने से मिलने वाले लाभों को भी विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया।
बैठक के अंतिम सत्र में मालवा अंचल का पुनर्गठन करते हुए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा द्वारा की गई.
नवगठित पदाधिकारियों की जानकारी एवं सूची निम्नलिखित है
अध्यक्ष - श्री राजेंद्र दुबे (पीथमपुर)
महामंत्री - श्रीमती सीमा मिश्रा (धामनोद)
उपाध्यक्ष - श्री राजेश देशमुख (सुसनेर)
उपाध्यक्ष - श्री कन्हैयालाल खत्री (इंदौर)
संयुक्त सचिव - श्री संजय व्यास (रतलाम)
संयुक्त सचिव - श्री धनेंद्र पुरोहित (बुरहानपुर)
सह-सचिव - श्री मनोज तिवारी (इंदौर)
सह-सचिव - श्री सुभाष मंडलोई (शाजापुर)
सह-सचिव - श्री प्रतीक गुप्ता (देवास)
मीडिया प्रभारी - श्री विकास गुप्ता (इंदौर)
अंचल महिला कार्य प्रभारी
श्रीमती तृप्ति वैध उज्जैन
कार्यकारिणी सदस्यगण:
1. श्रीमती मीना काले (इंदौर)
2. श्री बृजेश शिवहरे (उज्जैन)
3. श्री विट्ठल जी गर्ग (धार)
4. श्री गौरव चौहान (नीमच)
साथ साथ सोलर एवं बैंकिंग विषयों पर कार्यशाला रखी गई एवं उद्यमी सम्मेलन के साथ बैठक का समापन किया गया।
राजेश मिश्रा - प्रदेश अध्यक्ष
अरुण सोनी- प्रदेश महामंत्री
लघु उद्योग भारती, मध्य प्रदेश