श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्यौहारी की बैठक सम्पन्न, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक में लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी अध्यक्ष तो महासचिव बने बीके
रिपोर्ट-प्रदीप सिंह बघेल
शहोल। प्रदेश संगठन के अध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के मार्गदर्शन मे आज ब्यौहारी मे मजबूत संगठन का गठन किया गया आज ब्यौहारी ब्लाॅक के नवनिर्वाचित ब्लाॅक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक हुई जिसमें संगठन के प्रान्तीय प्रभारी साथी मो.अली,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य साथी दिनेश अग्रवाल जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल के अध्यक्ष साथी
गजेन्द्र सिंह परिहार, महासचिव साथी अनुराग त्रिपाठी,की विशेष उपस्थिति रही ।
बैठक में संगठनात्मक चर्चा करने एवं प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया की उपस्थिति में संगठन का बड़ा कार्यक्रम करने पर गंभीरता पूर्वक विचार विनि मय हुआ । जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परिहार ने सभी की सहमति से ब्यौहारी ब्लाॅक ईकाई के महासचिव पद पर साथी बी. के. तिवारी के नाम की घोषणा की एवं तीन नये पत्रकारों को ऑन लाइन सदस्यता फार्म भरने की सलाह दी । बैठक को साथी अलीसाहब,साथी दिनेश अग्रवाल साथी गजेन्द्र सिंह परिहार के अलावा साथी लक्ष्मीकांत चर्तुवेदी शत्रुघन चतुर्वेदी,पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष, ब्यौहारी डा. अशोक तिवारी पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष ब्यौहारी वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ अग्निहोत्री राजकुमार जयसिंहनगर ब्लाॅक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, गोहपारु ब्लाॅक अध्यक्ष ,राजेश यादव बिष्णूदास बैस शिवकुमार गुप्ता शेेेख रब्बानी सुभाष त्रिपाठी सूर्यभान यादव विनोद तिवारी विनय द्विवेदी विकाश यादव श्री निवास मिश्रा राकेश पाण्डेय अरविंद पटेल राजकुमार पटेल मो0 फाकिर चाद सहित अनेक पत्रकार साथियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
बैठक के अंत में संभागीय महासचिव साथी कृष्णा तिवारी की माता जी एवं दैनिक समय के संपादक चन्द्रशेखर त्रिपाठी के निधन पर शोक-श्रृद्धांजलि व्यक्त की गई।

