शम्भूनाथ जी मिश्रा द्वारा संगठन क़े पदाधिकारीयों एबं सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई एवं नव नियुक्त पदाधिकारीयों क़े नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र का वितरण किया गया
पत्रकार
खुशबू श्रीवास्तव
राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन नई दिल्ली क़े इंदौर संभाग इंदौर क़े संभागीय अध्यक्ष श्री शम्भूनाथ जी मिश्रा द्वारा संगठन क़े पदाधिकारीयों एबं सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें नव नियुक्त पदाधिकारीयों क़े नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र का वितरण किया गया l संगठन क़े समितियों क़े कार्यकारिणी का गठन किया जाकर उद्देश्यों क़े संबंध में गहन चर्चा एबं विचार विमर्श किया गया l
संगठन क़े संभागीय महासचिव श्री राजीव शर्मा जी का जन्मदिन भी संगठन द्वारा मनाया गया l
संगठन क़े संभागीय अध्यक्ष श्री मिश्रा जी एबं अन्य पदाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण आदि अन्य कार्यों का विस्तार से चर्चा की गयी l आज की सफल आयोजित बैठक में जिले एबं संभाग क़े मुख्य पदाधिकारी एबं सदस्यों ने भाग लिया...... संतोष आर्य, संभागीय मिडिया प्रभारी, इंदौर संभाग इंदौर, मध्य प्रदेश

