वंशकार समाज की बैठक बिजासेन मंदिर पर सम्पन्न
सुनील नगेले
शिवपुरी पिछोर बिजासेन मंदिर प्रांगण में वंशकार समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड एएसआई श्री गुलाव दास जी ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वराहर धानुक समाज से जिला अध्यक्ष श्री उमेश कछवारे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। इसके पश्चात समाज के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
बैठक में विशेष रूप से शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर "एक समाज, एक जाति" की भावना को प्रबल करने पर जोर दिया गया। राजनीतिक भागीदारी पर भी गहन विचार विमर्श किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में श्री रवि मंडल जी ने सभी अतिथियों और समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से रामदास पिछोर,देवेंद मनपुरा,रमेश शिक्षक ,ओमकार लाल,अंकित ,अशोक कुमार अवतार सरपंच आदि समाज के बुद्ध जन सामिल हुए।