मित्र से मिलने मंत्री उनके घर पधारे

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की कलम से ....
ग्राम बरखेड़ा सोमा में गौ पुष्टि शिव शक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा श्री देव महाराज गौशाला में मननिय डॉक्टर कुँवर विजय शाह कैबिनेट मंत्री जनजाति लोक परिषद् प्रबंध भोपाल गैस ट्रासदी एवं पुनर्वास मध्य प्रदेश शासन एवं मननिय श्री लखन पटेल पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्य प्रदेश शासन संजय प्रेम जोशी के निवास पर पधारे जोशी के  निवास पर उनका स्वागत जन परिषद चैप्टर हाटपीपल्या के अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी अमित व्यास नौशाद पटेल लखन पटेल चेतन रघुवंशी अंतर सिंह चौधरी हरेंद्र सिंह सेंधव  वार्ड क्रमांक छह के पार्षद विनोद जोशी दुग्ध संघ हाटपिपलिया के संचालक अजय जोशी द्वार पुष्पहारों से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया और गाय बछड़ा की मुक्ति भेंट की  मंत्री विजय शाह जी द्वार अपने स्कूल के दिनों को  याद करते हुए काफी समय तक चर्चा की खास परिहास किया 1 घंटे के अपने इस प्रवास में उन्हें चर्चा करते हुए बताया कि हाटपिपलिया के विकास के लिए अगर कोई योजना आती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगा साथ ही उन्हें अपने राजनीति गुरु स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र जी जोशी पूर्व मुख्यमंत्री को भी याद किया  उलेखनिया है श्री विजय शाह का ससुराल बगली में है उन्होंने वन मंत्री रहते हुए काफी कार्य किए हैं इसके बाद उन्होंने जलपान किया  और फिर  मंत्री जी कार्यक्रम स्थल के लिए रावाना हो गए

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper