बहु प्रतीक्षित कमलापुर चौकी नवीन थाने के रूप में परिवर्तित हो गई

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
विगत 20 वर्षों से कमलापुर चौकी को कमलापुर थाना बनाए जाने की मांग जन प्रतिनिधियों के माध्यम से उठती रही। 3 वर्ष पूर्व कमलापुर चौकी को थाना बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन किसी कारणवश मामला अटक गया। अब जाकर कमलापुर चौकी को थाने का पूर्ण दर्जा मिल गया है। 22 अप्रैल 2025 को विधिवत रूप में पुलिस प्रशासन से जुड़े एडिशनल एसपी सोम्य जैन एस डी ओ पी सृष्टि भार्गव एवं नवीन थाने की पहली थाना प्रभारी के रूप में बागली से स्थानांतरित होकर गई डॉक्टर मनीषा दांगी की उपस्थिति में बागली विधायक मुरली भंवरा के द्वारा पूजन करते हुए कमलापुर थाने पर पूजा अर्चना कर नवीन थाना परिसर में कामकाजी  शुरुआत शुरू की गौर तलब है कि कमलापुर थाने में बागली थाने से कट कर उन 49 गांव शामिल होंगे वही हॉट पिपलिया थाने के पांच गांव भी इस थाने में शामिल होंगे सुरक्षा की दृष्टि से कुल चोपन गांव का संचालन कमलापुर थाने से होगा कमलापुर में थाना बनाने की मांग विगत 20 वर्ष से की जा रही थी। एक बार किसानों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विद्युत ग्रिड पर विद्युत कटौती समस्या को लेकर आग जनी करती थी। उसके बाद आधा दर्जन  से अधिक बड़े मामले इस क्षेत्र में घटित हो गए थे। जब जब बड़ी घटना घटती तब तब कमलापुर चौकी को थाना बनाने की मांग तेज हो जाती थी। आखिर 22 अप्रैल को विधिवत रूप से यहां पर थाना आरंभ हो चुका है अब जाकर क्षेत्र के कई लोगों को विशेष कर पीड़ित लोगों को बागली आकर थाना कार्रवाई नहीं करना होगी यह कार्यवाही कमलापुर में ही संपन्न हो जाएगी। इस अवसर पर बागली विधायक मुरली भंवरा ने कहा कि कमलापुर चौकी को स्वतंत्र  थाने के रूप में उपलब्धि मिल चुकी है। शीघ्र ही यहां पर नवीन थाना भवन का भी निर्माण हो जाएगा। कमलापुर थाने पर पहले थाना प्रभारी के रूप में कमान संभालने वाली थाना प्रभारी डॉक्टर मनीष दागीं ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को अब अपनी समस्या निदान के लिए बागली नहीं जाना होगा विशेष कर महिला संबंधी अपराध मामलों में महिलाओं को यहीं से कानूनी कार्यवाही में मदद मिल जाएगी। हाला की खबर लिखे जाने तक कोई गंभीर मामले में प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper