शातिर वाहन चोर थाना खजराना की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी किए 04 मोटर साइकिल बरामद

  • Share on :

घटना के बाद आरोपियान छोडकर चले जाते थे इंदौर

पुलिस रिमांड लिया जाकर आरोपियान से अन्य वारदात में की जा रही है पुछताछ
 
इंदौर शहर मे अपराध एंव अपराधियों पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा दिये गये है उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना खजराना द्वारा वाहन चोरी, नकबजनी, आदि संपत्ति सबंधी अपराधों में आरोपियों की धर पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

 दिनांक 26/12/2024 को फरियादी ने थाना खजराना पर रिपोर्ट लिखवाई थी कि रात्री में असरफी नगर में उसके घर के  सामने से मोटरसाइकिल  स्प्लेंडर मोटर साइकिल Mp09DL 8160 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए थे फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 999/ 24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था
 जिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किए  और लगातार cctv फुटेज चैक किए जिसमें  मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस गिरफ्त मे लेकर1.निर्मल पिता जगदीश योगी 23 साल निवास ग्राम गाजना पोस्ट    फूडरा तह. जावर जिला सीहोर  2.सुनील जोगी पिता दिनेश योगी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम  गाजना पोस्ट फूडरा तहसील जावर जिला सीहोर
3.संदीप पिता बद्रीलाल पाटिल उम्र 25 वर्ष निवासी 02 कृष्ण बाग बी  सेक्टर कॉलोनी खजराना इंदौर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे थाना खजराना के अपराध क्रमांक 803/24, 1002/24 और सिलसिला  क्रमांक 03/24 धारा 106  BNSS में चोरी गया माशुका बरामद किया  गयाl
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी थाना खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव,SI अजय सिंह, Asi    प्रवेश सिंह,  Asi राकेश परमार प्रआर. लोकेन्द्र सिंह, प्र.आर अजीत, आर. शशांक चौधरी, अंशु, दिनेश, अरविंद, पप्पू रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही है।

रिपोर्ट 
दीपक वाडेकर

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper