छीरारी और सिद्धपुरा में उल्टी-दस्त से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 255 पहुंची, हालात नियंत्रण में; फूड सैंपल जांच को भेजे गए

  • Share on :

सुनील नगेले
शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के छीरारी गांव में बुधवार को तेरहवीं के भोजन के बाद शुरू हुई उल्टी-दस्त की शिकायतें अब भी सामने आ रही हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को 6 और ग्रामीण बीमार मिले हैं, जिससे अब कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है। बीमारों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की सतर्कता के चलते गांव में हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
सीएमएचओ डॉ. संजय ऋशेश्वर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि छीरारी और सिद्धपुरा गांव में डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। अब तक किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और न ही किसी को रेफर करने की जरूरत पड़ी है। स्वास्थ्य शिविर और घर-घर उपचार की व्यवस्था बनी हुई है।
फूड सैंपल जांच को भेजे गए, घी और तेल पर संदेह
भोजन के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार पड़ने की वजह अब भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में भोजन में इस्तेमाल घी या तेल की गुणवत्ता पर संदेह जताया गया है।
गुरुवार शाम को फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने छीरारी गांव पहुंचकर तेरहवीं कार्यक्रम में बने खाने के सैंपल लिए थे। उन्होंने बताया कि पूड़ी, मालपुआ, बर्फी, रिफाइंड तेल और घी के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कौन-सी सामग्री खाने के अयोग्य थी।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अजय शर्मा, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, सीडीपीओ सत्यपाल शेखरन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोहित भदकारिया, डॉ. नारायण सिंह, आयुष चिकित्सक डॉ. कीर्ति, एएनएम ज्योति जाटव, सीएचओ पिंकी, सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगातार गांव में मौजूद रहकर उपचार में सहयोग कर रहे हैं।
अब तक का आंकड़ा
कुल मरीज : 255
महिला मरीज : 107
पुरुष मरीज : 116
बच्चे : 7
60 वर्ष से अधिक महिला : 11
60 वर्ष से अधिक पुरुष : 14
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी में है और फूड सेफ्टी विभाग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी तरह का खतरा नहीं है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper