संस्था ने 20000 (बीस हजार) का चैक दिया
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपीपल्या दुग्ध समिती द्वारा एक सादे समारोह में अनुग्रह योजना के अन्तर्गत संस्था के अध्यक्ष स्व श्री मनोहर लाल तंवर के निधन के उपरांत उनके सुपुत्र रणजीत तंवर को संस्था द्वारा 20000 (बीस हजार ) का चैक दिया गया. साथ ही श्री बंशीलाल एवं अक्षय संजय जोशी को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पुत्री के जन्म पर संस्था द्वारा पांच-पांच किलो घी भी दोनो सदाऱ्यों को दिया गया जिसे लाभान्वित ने इस योजना की सराहना की ,इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष देशराज धनगर, वरिष्ठ संचालक अजय प्रेम जोशी, देवेन्द्र पटेल, जितेन्द्र सिंह दरबार , शंकरलाल रलौति, बाबुलाल अजमेरा, लायसं क्लब अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी, संस्था सचिव संतोष पंचोली, मिश्रीलाल माली, शैलेन्द्र सेन्धव , लोकेन्द्र हरनिया, रवि तंवर,धर्मेन्द्र रलौति, गोविन्द बराया सहित कई सदस्यगण मौजुद थे ।