पाटीदार समाज ने लगातार प्रगति कर आज सर्व समाज अपना स्थान हासिल किया है
दिलीप पाटीदार
बदनावर। पाटीदार समाज ने लगातार प्रगति कर आज सर्व समाज अपना स्थान हासिल किया है, आरंभ मे मात्र कृषि पर आधारित रहने वाला यह समाज अब शिक्षा के साथ प्रशासनिक सेवाओ, व्यापार-व्यवसाय मे अपनी पहचान बनाने मे कामीयाब हुआ है । शैक्षणिक क्षेत्र मे सामाजिक संगठनो ने शिक्षा संस्थाने खोलकर शिक्षा क्षेत्र अपनी एक पहचान कायम की है लेकिन राजनीतिक क्षेत्र मे समाज के लोग सरपंच, जनपद-जिला पंचायत अध्यक्ष से आगे नही बढ पा रहे है । आज आवश्यकता है हम श्री पाटीदार समाज संगठन के माध्यम से हमारे उन युवाओ को प्रेरित कर इस क्षेत्र आगे आने हेतु तैयार करना चाहिए । राजनीतिक क्षेत्र भी समाज सेवा का सशक्त माध्यम है जिससे हम अंतिम व्यक्ति तक पहुच सकते है । उक्त विचार अरूण भीमावत विधायक शाजापुर ने श्री पाटीदार पारमार्थिक एवं शैक्षणिक न्यास द्वारा आयोजित श्री पाटीदार समाज समागम मे मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किये ।
श्री पाटीदार समाज समागम मे महामण्डलेश्वर साध्वी आत्म चेतनागिरीजी गुफावाला शिव मंदिर,गुरूग्राम आशीर्वाददाता के रूप मे उपस्थित थी ।
कृष्णकांत पाटीदार प्रांताध्यक्ष, म.प्र. पाटीदार समाज विशेष रूप से उपस्थित थे । समागम की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष मोहनलाल डेडी ने की ।
समागम अवसर पर विशेष रूप से गोपाल शिवनारायण पाटीदार, खजराना, वरिष्ठ समाजसेवी, सुनील पाटीदार, उद्योगपति एवं समाजसेवी, धीरजभाई पटेल अखिल भारतीय कुल्मी युवा अध्यक्ष, शांतीलाल गामी अध्यक्ष श्रीराम मंदिर ट्रस्ट उज्जैन, प्रवीणभाई पटेल प्रचारक श्री उमिया माता संस्थान उंझा, प्रकाश सेठ परवलिया वरिष्ठ समाजसेवी झाबुआ,मनोहर पाटीदार जिला संयोजक पाटीदार समाज संगठन इन्दौर, डा.प्रकाशचंद्र पाटीदार, शिक्षाविद् समाजसेवी रतलाम, योगेश मुकाती सरपंच खेडा एवं वरिष्ठ दानदाता, प्रेम पाटीदार न्यास अध्यक्ष सागवाडा, डायाभाई पाटीदार ,सागवाडा,डा.लालभाई पटेल, ट्रस्टी लूनावाडा,महेन्द्र पाटीदार,सराफा वाले अध्यक्ष श्री उमिया धाम, राउ,डा. रमेशचन्द्रजी बेलावत, अनिल आर्य,डा.भगवानभाई पाटीदार, पूर्व प्रांताध्यक्ष म.प्र. महेन्द्रभाई पटेल, प्रहलाद भाई पटेल श्री उमिया माता संस्थान उंझा, बलराम सुले अध्यक्ष पाटीदार समाज इंदौर,राधेश्याम बोरदिया, न्यास अध्यक्ष धार ,रमेश पटेल,अध्यक्ष शिक्षा समिति धार, राधेश्याम कसरावदिया मथुरालाल पाटीदार पूर्व अध्यक्ष ट्रस्ट मंडलेश्वर, नेमीचंद घाटीवाले,अध्यक्ष चित्रकुट धर्मशाला, डा.पी.एल पाटीदार प्रधान संपादक पाटीदार जागृति, शांतीलाल पाटीदार पूर्व अध्यक्ष नोबल इंटरनेशनल स्कूल रतलाम, कैलाश पटेल नोबल इंटरनेशनल स्कूल रतलाम यतिन्द्र पाटीदार जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज संगठन जिला धार मीनेश पाटीदार अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष पाटीदार समाज संगठन, विक्रम पटेल, सदस्य जिला पंचायत, रतनलाल पाटीदार,अमोदिया, सरदार सेना, बदनावर मातृ शक्ति मे भारती पाटीदार प्रातांध्यक्ष अध्यक्ष महिला पाटीदार समाज संगठन म.प्र., दानदाता श्रीमती जानीबाई पाटीदार, ममता शिव पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमती सुभद्रा तेजकरण चावडा पूर्व मंडी अध्यक्ष सारिका राकेश पटेल, धार जिला महिला अध्यक्ष, सारिका सुरेश पटेल,तहसील अध्यक्ष पाटीदार महिला संगठन, उपस्थित थे । इस अवसर पर भुज ( गुजरात ) मंदसौर, नीमच, शाजापुर, हाटपिपल्या, खजराना, राउ, बडवानी, मंडलेश्वर, रेहगावं उपस्थित थे । मंच पर वरिष्ठ न्यासी नाथूलाल धोल, दानदाता श्रीकिशन सिंघानिया उपस्थित थे । मंा शारदा, भारतमाता, लौहपुरूष सरदार पटेल के तेल चित्र पर माल्र्यापण पश्चात साध्वी चेतनागिरीजी के सानिघ्य मे नंदादीप प्रज्जवलन के पश्चात मोहनलाल डेडी, अध्यक्ष न्यास, कृष्णकांत पाटीदार, अध्यक्ष शिक्षा, दिनेश पटेल,अध्यक्ष महाविद्यालय, नारायण पटेल, अध्यक्ष विद्यालय, गणपतलाल पाटीदार, अध्यक्ष विद्यापीठ, तेजकरण चावडा, अध्यक्ष बस समिति जगदीश पटेल, रामेश्वर मुकाती, पूर्व न्यास अध्यक्ष राजेन्द्र पाटील, कैलाश पापाजी, गोपाल सेठ, राजेश पालोत्रा, संजय पटेल ,हवतीलाल पाटीदार राजेश होती गोपालकृष्ण पाटीदार ,रमेश पटेल , सुभाष पाटीदार,विवेक पाटीदार एवं गुरूप्रीतसिह सूलूजा सी.ईओ., रविन्द्र शर्मा, प्राचार्य महाविद्यालय, कमलेश बैरागी, प्राचार्य विद्यालय, आदि ने सभी न्यासियो ने बेच, पुष्प, मोतियो की माला, शाल,अंगवस्त्रम,प्रतिक चिन्ह आदि से किया । इस अवसर वरिष्ठ दानदाता स्व.श्री पूनमचंदजी छपनिया परिवार मे राधेश्याम बाबूलाल अनिल-अजय, जलोदखेता,का स्व. श्री रामरतनजी भैसावाला परिवार,कोद मे ईश्वर,दिलीप,संतोष एवं स्वप्निल,का, गणपतलाल,बालू,धन्नालाल एवं बहन जानीबाई रायपुरिया,स्व.रामरतनजी चावडा परिवार कोद मे तेजकरण, ईश्वर, अशोक-इंदिरा का एवं नये दानदाता श्रीश्रीकिशन सिंघानिया परिवार खेडा, योगेश गेंदालालजी परिवार, खेडा का सपरिवार बहुमान किया गया । इस अवसर न्यास के चालीस वर्ष पूर्ण होन पर स्मारिका “अभिव्यक्ति“का विमोचन मंचासीन अतिथियो ने किया । इसका संपादन युवा न्यासी दशरथ पाटीदार ने किया । कार्यक्रम का संचालन न्यासी कन्हैयालाल पाटीदार एवं युवा न्यासी दशरथ पाटीदार ने किया । अंत मे रामचंद्र सेठ पाटीदार खेडा ने किया । कार्यक्रम का संयोजन पूनमचंद ठेकेदार, रतनलाल केन्द्रफाटा ने किया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गणेश भावसार ने दी ।

