नदी में बहे शख्स को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया। हरदा में तेज बारिश होने के कारण कई गांव का संपर्क टूटा
हरदा, मध्यप्रदेश
ब्यूरोचीप - वीरेंद्र चौहान
हरदा जिले में शुक्रवार रात को तेज बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर आ गए उसके कारण जिला हरदा मुख्यालय से कई गांवो का संपर्क टूट गया। पुल पुलिया पर पानी भरा होने के कारण स्कूल के बच्चे व शिक्षक भी स्कूल नहीं जा पाए विनोद बिलाला ने बताया कि ग्राम कुकरावत में मटकुल नदी के रपटे पर अचानक पानी बढ़ गया। इसी दौरान नेपानगर से ससुराल आए दिनेश प्रजापति पानी के तेज बहाव के कारण बह गया। नदी में करीबन आधा किलोमीटर तक बहता चला गया।
विओ पेड़ पड़कर बैठा रहा पैर फिसलने से दिनेश प्रजापति फिर नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर बचाई जान। गांव के शुभम कहार, राहुल प्रजापति लल्लू कहार ने अपनी जान जोख़िम में डालते हुये नदी में छलांग लगा दी ट्यूब की मदद से दिनेश प्रजापति को नदी से बाहर निकाल। पूर्व सरपंच बलराम पटेल ने बताया कि पुल को ऊंचा करने के लिए कई बार कलेक्टर को आवेदन भी दे चुके हैं । 15 साल पहले भी एक व्यक्ति की यहां जान चली गई आज ग्रामीणों की मदद से नेपानगर से आए दिनेश प्रजापति की जान बचाई गई अगर समय रहते ग्रामीण उपस्थित नहीं होते तो बहुत बड़ी दुर्घटना आज भी हो जाती। पूर्व सरपंच बलराम पटेल ने मांग भी की है कि जिन्होंने जान जोखिम डालकर दिनेश प्रजापति की जान बचाई है उसको शासन प्रशासन 15 अगस्त या 26 जनवरी को पुरस्कृत करें जिससे दूसरे व्यक्ति को भी इससे प्रेरणा मिल सकेगी।

