गरीब ड्राइवर का वेतन सरकारी डॉक्टर डकार गया
इंदौर। नंदा नगर बीमा हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर अभय विराग ने अपने अपने यहां ड्राइवर का कार्य करने वाले विक्रम चौहान का 1 महीने का वेतन डकार लिया और उसे नौकरी से निकाल दिया। मामला 303 साजन नगर चितावाद रोड पर रहने वाले डॉक्टर अभय विराग है। इस डॉक्टर ने विक्रम चौहान नामक गरीब ड्राइवर को 9 जून से ड्राइवर रखा था और बीच में रिश्तेदार के वहां कमी होने के कारण यह एक दिन कार्य पर नहीं गया तो डॉक्टर साहब ने उसे चोरी के इल्जाम में हटा दिया और कहा कि कि तुमने मेरी कर की स्टेफनी चुरा ली जब ड्राइवर ने कहा कि आपका कैमरे लगे हैं उसे चेक कर लीजिए लेकिन डॉक्टर नहीं माना और उसे कार्य से हटा दिया ड्राइवर ने 24 जून तक इसके यहां काम किया जब इसने अपने वेतन का बोला तो अभद्र व्यवहार करके इसको भगा दिया। अब सरकारी डॉक्टर की शिकायत मंगलवार जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह से की जाएगी और बकाया वेतन दिलाने की मांग की जाएगी क्योंकि ड्राइवर के बच्चों की स्कूल में फीस भरना है इसके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
ड्राइवर विक्रम चौहान सुबह 7:30 बजे ड्यूटी पर जाता और रात को 8:30 बजे वापस घर आता 14 घंटे कार्य करने के बाद भी इस गरीब ड्राइवर को अपना एक महीने का वेतन नहीं मिला जबकि श्रम विभाग के अनुसार अगर आप किसी मजदूर को कार्य मुक्त करते हैं तो उसे आप 15 दिन पहले कह देते हैं लेकिन इस डॉक्टर ने गरीब ड्राइवर को बिना बताए कार्य मुक्ति कर दिया अब इस डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ताकि हर किसी गरीब ड्राइवर के साथ ऐसा व्यवहार ना करें।