कार्यक्रम स्कूल का… और दिक्कत भुगते आम जनता!

  • Share on :

दीप्ति कॉन्वेंट में ‘क्लोरिस 2025’ के नाम पर सड़क बनी पार्किंग, शहरवासी रहे त्रस्त
सूर्या परमार शुजालपुर 
दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल में  CHLORIS 2025 – Felicitation to Archbishop & Kids’ Day का आयोजन तो बड़े शान से किया गया, लेकिन उसकी कीमत पूरे शहर को सड़क पर चुकानी पड़ी।
स्कूल के अंदर विशाल ग्राउंड और पर्याप्त पार्किंग की सुविधा मौजूद होने के बावजूद, कार्यक्रम में आए पालकों के वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। नतीजा यह हुआ कि पूरी सड़क को ही पार्किंग बना दिया गया।

अंदर कार्यक्रम, बाहर जाम—और सबसे ज्यादा कष्ट आम जनता ने झेला।

 

जिस कार्यक्रम का आनंद स्कूल और मेहमानों ने लिया, उसकी अव्यवस्था का दर्द उन लोगों ने महसूस किया जो सड़क पर फंसे रहे। कई वाहन चालक  जाम में उलझे रहे और राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय नागरिकों का सवाल सीधा है जब अंदर इतना बड़ा मैदान है, तो सड़क पर वाहन क्यों खड़े करवाए?
लोगों ने यह भी कहा कि
कार्यक्रम का श्रेय स्कूल ले गया और परेशानियाँ शहरवासियों के हिस्से आ गईं।

अब शहर में चर्चा यही है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए
स्कूल प्रबंधन या तो व्यवस्था सुधारे… वरना कार्यक्रम कम और परेशानी ज्यादा होगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper