अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इंदौर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया

  • Share on :

अ. भा. ग्राहक पंचायत इंदौर महानगर

 मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति इंदौर के अध्यक्ष धर्मेंद्र पंड्या एवं आकाशवाणी की उद्घोषिका  श्रीमती सुधा शर्मा रहे

 कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल  से की गई। कार्यक्रम का संचालन विनोद ठाकुर ने किया। ग्राहक गीत सौरभ त्रिवेदी ने लिया। संगठन की भूमिका मीडिया प्रभारी मनोज पंवार द्वारा रखी गई  जिसमें बताया गया कि विगत 50 वर्षों से ग्राहकों के हितों के लिए लगातार प्रयत्न करने वाला एकमात्र पंजीकृत संगठन ग्राहक पंचायत है उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का मूल ड्राफ्ट बनवाने और संसद में पारित करवाने में भी ग्राहक पंचायत की महत्वपूर्ण योगदान रहा है।यही नहीं वर्ष 2019 में आवश्यक संशोधन करना पड़े तो उसमें भी हमारे संगठन द्वारा दिए गए बहुत सारे सुझाव शामिल किए गए हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्मेंद्र पंड्या  ने उनके समक्ष आए कई प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समाज में घर करते जा रहे बुरे आचरण पर घनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि परिवार की इकाई के टूटने से और व्यक्तियों के चारित्रिक पतन से समाज को बहुत नुकसान हो रहा है। विशेष तौर पर बच्चों और किशोरों का भविष्य ही खतरे में है। यह समस्या बहु आयामी है। इसकी जद में समाज के सभी वर्ग हैं, वो भले ग़रीब हों या अमीर, अगड़े हों या पिछड़े। कहीं कहीं माता पिता की व्यस्तता के कारण बच्चों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं उनसे बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण बच्चे गलत संगत और नशे की ओर बढ़ रहे हैं।तो कहीं उनके बुरे आचरण और व्यवहार के कारण बच्चों के चरित्र पर भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास आने वाले प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है - यह समाज में बढ़ रहे चारित्रिक पतन का प्रमाण है। उन्होंने टूटते संयुक्त परिवार, परिवार में संवाद की कमी, सोशल मीडिया और व्यावसायिक वृत्ति को भी इसके लिए ज़िम्मेदार बताया। उन्होंने नैतिक शिक्षा और कुटुंब प्रबोधन की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर विशेष रूप से ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय टोली सदस्य मेहताब सिंह कौरव , प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कौशल , प्रांत उपाध्यक्ष योगेश त्रिवेदी , प्रांत सचिव बहादुर सिंह राजपूत , प्रांत कार्यालय प्रमुख चन्द्रप्रकाश तिवारी , प्रांतीय अधिकारी डी.जी. मिश्रा , शरद तिवारी , सचिन मालीवाड़ , केशव आचार्य , संध्या पगारे , गोपाल साहू , दुर्गेश सौनी , अभिष्ट मिश्रा , आलोक कुमावत आदि उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper