रजक समाज के प्रसिद्ध देवता खूबत बाबा मंदिर पर रजक समाज को पूजा करने से रोका, समाज ने पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन की कार्रवाई की मांग
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी: शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध खूबत बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर रजक समाज और एक दंपत्ति के बीच विवाद हो गया। समाज का आरोप है कि 3 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे जब रजक समाज के लोग सामूहिक रूप से मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी हेमा शिवहरे निवासी कमलगंज शिवपुरी ने उन्हें पूजा करने से रोक दिया। इस घटना के बाद मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा।
रजक समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी से पूजा में बाधा न डालने को कहा, तो दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज की। जब बात बढ़ी तो सतनवाड़ा थाने से पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के पहुंचने पर शिवहरे दंपत्ति ने मंदिर में ताला लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस वालों ने ऐसा करने से उन्हें रोका।
इस पूरे मामले को लेकर रजक समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान अमर सिंह राठौड़ को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि खुबत बाबा मंदिर रजक समाज का एक प्राचीन मंदिर है, जहां समाज के लोग और सर्व समाज के भक्त प्रतिदिन पूजा करने आते हैं। समाज का कहना है कि उन्होंने कभी भी किसी भक्त को पूजा करने से नहीं रोका। लेकिन दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी न केवल समाज के लोगों को पूजा करने से रोक रहे हैं, बल्कि उन्होंने पुलिस वालों से भी झगड़ा किया।
ज्ञापन के माध्यम से समाज ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पूजा करने से रोकने वाले दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी पर कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि समाज के लोगों और अन्य भक्तों को भविष्य में पूजा करने से न रोका जा सके। समाज ने अपने प्राचीन देवता खुबत बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार, निर्माण कार्य और साफ-सफाई के लिए एक समिति बनाने का भी निर्णय लिया है। इस समिति का उद्देश्य मंदिर की सुरक्षा, देखरेख और मर्यादा बनाए रखना होगा। ज्ञापन देने वालों में समस्त रजक समाज के सदस्य शामिल थे।