लोहारदा कांटाफोड़ मे हुआ आंचलिक पत्रकार संघ का मिलन समारोह संपन्न

  • Share on :

पत्रकारों के अनुभवों और संगठन की मजबूती पर हुई  चर्चा
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
आंचलिक पत्रकार संघ के  तत्वावधान में जिले के पत्रकारों का मिलन समारोह बड़े उत्साह और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में जिले भर से आए वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद पत्रकारों ने एक-दूसरे के साथ संवाद साझा किया और ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियों व संभावनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि आज की पत्रकारिता और पहले की पत्रकारिता में अब बहुत फर्क आ चुका है पहले प्रिंट मीडिया के माध्यम से सरकार तक जनता की आवाज पहुंचती थी लेकिन आज तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से बाते तुरंत पहुंच जाती हैं।

पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय और संघर्षशील भूमिका निभाने वाले शलभ गोरानी को आंचलिक पत्रकार संघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संघ की जिला इकाई द्वारा आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।गोरानी की नियुक्ति पर क्षेत्र के पत्रकारों एवं सामाजिकजनों में हर्ष की लहर है। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में आंचलिक पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
शलभ गोरानी ने अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी स्वीकारते हुए कहा कि वे पत्रकारों की आवाज़ को बुलंद करने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे

इस अवसर पर मंच से कई वक्ताओं ने पत्रकारिता के मूल्यों, जनसरोकार और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। साथ ही संघ के आगामी कार्यक्रमों और पत्रकार प्रशिक्षण सत्रों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।समारोह में प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ संपादकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन के प्रयासों की सराहना की और पत्रकारों के हित में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
"विधायक आशीष शर्मा को पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सौंपा गया ज्ञापन"
आंचलिक पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग को लेकर विधायक श्री आशीष शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने बताया कि आए दिन पत्रकारों को उनकी रिपोर्टिंग के दौरान विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कई बार धमकी, अभद्र व्यवहार और झूठे मामलों में फंसाने जैसी घटनाएं भी सामने आती हैं।

ज्ञापन में यह मांग की गई कि मध्यप्रदेश में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, जिससे पत्रकारों को संरक्षण मिल सके और वे निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
इस अवसर पर कई स्थानीय पत्रकार, मीडिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक श्री आशीष शर्मा ने पत्रकारों की मांग को गंभीरता से लेते हुए इसे विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नवयुक्त जिलाध्यक्ष शलभ गोरानी  प्रवीण चौधरी आंचलिक पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक आदि पत्रकार शामिल रहे।
मंच पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में
विधायक श्री आशीष शर्मा, आंचलिक पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मिश्रा  राजेंद्र पंवार  राजेंद्र बज खुमानसिंह बेस समाज सेवी डॉ राजेन्द्र जोशी मनोज होलानी नटवर बियाणी नरेंद्र ठाकुर संतोष वर्मा राकेश पुनियासी संजय प्रेम जोशी (पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष हाटपीपल्या )एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रिंस भाटिया और ऋषभ सत्तावन ने किया एवं आभार प्रदर्शन संजय परसाई द्वारा किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper