हरदा जन क्रांति न्याय आंदोलन की गर्जना: करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर शुजालपुर पहुंचे, 21 दिसंबर को ऐतिहासिक हुंकार की तैयारी तेज
सूर्या परमार शुजालपुर
शुजालपुर। जन क्रांति न्याय आंदोलन—हरदा की तैयारियों का आह्वान करते हुए करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर रविवार को शुजालपुर पहुँचे। जिलेभर से उमड़ी भीड़, उत्साह और जनसमर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया कि 21 दिसंबर का हरदा आंदोलन ऐतिहासिक होने जा रहा है।
जिला मीडिया प्रभारी रोहित सिंह पंवार (कमलिया खेड़ी) ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में करणी सेना पदाधिकारी और सर्व समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कदम-कदम पर उमड़ा जनसैलाब—किशनदीप गार्डन से गल्ला मंडी क्रमांक 3 तक विशाल रैली
रैली किशनदीप गार्डन से प्रारंभ होकर काली माता चौराहा बस स्टैंड अकोदिया नाका JNS कॉलेज चौराहा SDM चौराहा प्रेम नगर मंडी टीम टीम चौराहा, रोकड़िया हनुमान मंदिर और भीलखेड़ी रोड होते हुए गल्ला मंडी क्रमांक 3 पहुँची जहाँ जीवन सिंह शेरपुर ने विशाल सभा को संबोधित किया।
जन क्रांति न्याय आंदोलन किसी व्यक्ति नहीं समाज की अस्मिता का प्रतीक — जीवन सिंह शेरपुर
सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा—
जब भी समाज के किसी वर्ग के साथ अन्याय या अत्याचार होता है, करणी सेना परिवार संघर्ष की ढाल बनकर खड़ा होता है। हरदा आंदोलन अन्याय, शोषण और गलत नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण लेकिन निर्णायक लड़ाई है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 21 सूत्रीय मांगों को जनता तक पहुँचाने और 21 दिसंबर को अधिक संख्या में हरदा पहुँचने की अपील की।
बैठक के प्रमुख निर्णय
हरदा आंदोलन हेतु प्रत्येक तहसील में संयोजक नियुक्त
यात्रा, वाहन व्यवस्था व सुरक्षा की विस्तृत समीक्षा
सोशल मीडिया अभियान और जनसंपर्क की रणनीति तय
सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्थन की घोषणा
शुजालपुर की यह बैठक बताती है कि पूरा क्षेत्र हरदा आंदोलन के लिए पूरी तरह एकजुट और तैयार है।
आंदोलन में पहली बार मानवीय पहल — करणी सेना की रैली में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस 24 घंटे साथ चलेगी
करणी सेना परिवार ने विशेष प्रबंध करते हुए घोषणा की कि यात्रा में साथ चलने वाले करणी सैनिकों और समाजजन को किसी भी स्वास्थ्य समस्या पर तुरंत उपचार मिले, इसके लिए जिला स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा एंबुलेंस दल 24 घंटे तैयार रहेगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कराहती आवाज राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुँची—जबरन BLO बनाए, दो-दो विभागों का बोझ, 7 दिन का वेतन काटने की धमकी
शुजालपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पीड़ा सुनाई।
उन्होंने बताया कि—
निर्वाचन विभाग द्वारा जबरन BLO बनाकर दो-दो विभागों का कार्य थोप दिया गया है।
न तो सहयोगी कर्मचारी दिए गए, न समय—और काम पूरा न होने पर सात-सात दिन का वेतन काटने की धमकी तक दी जा रही है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभागीय दबाव और अत्यधिक कार्यभार के चलते वे डिप्रेशन का शिकार हो रही हैं।
लाडली बहना योजना जैसे संवेदनशील काम के साथ यह शोषण, महिलाओं के सम्मान और सरकारी व्यवस्था दोनों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

