कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का दूसरे दिन कानून व्यवस्था, ग्रामीण विकास और शिक्षा पर होगा मंथन

  • Share on :

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में चल रही दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन बुधवार को आयोजित होगा। आज के सत्रों में कानून व्यवस्था, ग्रामीण विकास और जनजीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस दौरान राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को प्रत्येक क्षेत्र में स्पष्ट रूप से बताया जाएगा।
कॉन्फ्रेंस में 8 अक्टूबर को तीन सत्र होंगे, जिनमें प्रत्येक सेक्टर के लिए 75 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी। पहले सत्र में मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और आयुक्त जनसंपर्क दीपक सक्सेना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं और जनसंपर्क की अपेक्षाओं पर चर्चा करेंगे।
दूसरा सत्र शिक्षा क्षेत्र पर केंद्रित होगा, जिसमें प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग और आयुक्त राज्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। तीसरा सत्र ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्यों से संबंधित होगा, जिसमें अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग भाग लेंगे। दिन के अंतिम सत्र में प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति और उससे जुड़े बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper