"गौरव दिवस" कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई

  • Share on :

     खंडवा 3 अगस्त, 2025 - कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में 4 अगस्त तक खंडवा का "गौरव दिवस" मनाया जा रहा। इस 3 दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन रविवार को स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने बने मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर नगर निगम द्वारा रंगबिरंगी आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं अन्य अतिथियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े। इस अवसर पर खरगोन की कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, नगर निगम खंडवा के अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर श्री कृष्णा सुशीर सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी व शिक्षकगण भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
        इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
        कार्यक्रम में जिन स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये उनमें रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विद्या कुंज स्कूल, उर्दू स्कूल परदेशीपुरा, सेंट जॉन्स स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, होली स्पिरिट स्कूल, मोतीलाल नेहरू स्कूल, कार्मेल कान्वेंट स्कूल, भंडारी पब्लिक स्कूल, सेंट लक्ष्मण चैतन्य स्कूल, सेंट पायस स्कूल, माइक्रो विजन स्कूल, एमएलबी स्कूल, सोफिया कान्वेंट स्कूल, एमजीएम स्कूल, एंजेल्स प्लैनेट स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर कल्याण गंज स्कूल, गुरु नानक स्कूल, सुंदरबाई गुप्ता स्कूल तथा अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल शामिल है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper