हाटपिपलिया में मंसूरी समाज का दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न .....
हाटपिपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट:-
आज नगर हाटपिपलिया में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बेनर तले मंसूरी समाज का दूसरा सामूहिक सम्मेलन मदीना मस्जिद परिसर में संपन हुआ। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान भाई मंसूरी ने बताया कि इस सम्मेलन में मुस्लिम समाज के 14 जोड़ों के निकाह संपन्न हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाई कबाड़ी, साकिर भाई बेटमा , गुड्डू भाई बेकरी वाले इंदौर, हकीम मंसूरी पार्षद टोंकखुर्द, विशेष अतिथि के रूप में जन परिषद हाटपिपलिया चैप्टर के अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी अमित व्यास नौशाद पटेल शाकिर मंसूरी राकेश पुनियासी आशीष जायसवाल करीम ख़ान कमल सोलंकी त्रिवेदी जी एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, वरिष्ठ वकील पिंकेश गामी उपस्थित रहे। मंच पर नगर के समस्त पत्रकारों का भी पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया। सम्मेलन में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निकाह व अन्य गतिविधियां चलती रही। निकाह व भोजन के बाद सभी दूल्हा दुल्हन व मेहमानों को सामूहिक विवाह कमेटी ने हर्ष के साथ विदा किया। कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों व अतिथियों का राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला अध्यक्ष एहसान भाई मंसूरी ने आभार व्यक्त किया।


