SiR के फॉर्म अभी तक बी एल ओ के पास नहीं पहुंचे हैं जिसको लेकर आज जनसुनवाई में समाजसेवी ने दिया आवेदन!
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
SIR फार्म को लेकर समाज सेवी शादाब पटेल दिया कलेक्टर को ज्ञापन!
एक और जहां SiR के फॉर्म अभी तक कई बी एल ओ के पास नहीं पहुंचे हैं और 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक फॉर्म कंप्लीट कर कर निर्वाचन में देना है लेकिन इस प्रक्रिया में निर्वाचन विभाग ने फार्म की प्रिंट अभी तक किसी भी अधिकारी को ढंग से नहीं दी जिसको लेकर आज बाक पंचायत के समाजसेवी शादब पटेल एक आवेदन कलेक्टर महोदय को दिया जिसमें कहा गया जिसमें कहा गया अभी तक किसी भी पंचायत में SiR के फॉर्म ढंग से उपलब्ध नहीं हो पाए हैं तो आगे इस प्रक्रिया को पूरा करने में कितना समय लगेगा और जितना लेट निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं उससे तो ऐसा लगता है कि यह काम 4 दिसंबर के पहले पूर्ण नहीं होने वाला है जिसको लेकर आज हम लोग कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए हैं वहीं एसडीएम ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि आज रात तक पूरे फॉर्म सभी जगह पहुंच जाएंगे और कल से इसकी प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी जिससे कि आने वाले समय में किसी को कोई तकलीफ ना हो

