फौजदार सम्मान समारोह में जुटी समाज की ताकत
विधायक गोलू शुक्ला मुख्य अतिथि
राजस्थान पंचायत वाल्मीकि समाज शहर का भव्य आयोजन
राजस्थान पंचायत वाल्मीकि समाज शहर द्वारा दिनांक 28 दिसंबर 2025 को चारों फौजदार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजस्थान पंचायत के अध्यक्ष श्री सुरेश घावरी ने किया। समारोह में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजजनों की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक माननीय श्री गोलू शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने वाल्मीकि समाज की एकता, संगठन और सामाजिक सशक्तिकरण की सराहना करते हुए समाज के उत्थान हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह में श्री विक्की पहलवान, पथरोड श्री मुन्ना नरवाले, श्री बालकिशन करोसिया, श्री गोकुल करोड़, संरक्षक श्री मुन्ना दास जी काछोटिया, सरपंच श्री सोहनजी रानवे, श्री श्यामलाल, श्री अजय पाल, श्री लक्ष्मण लोट तथा कोषाध्यक्ष श्री पटेल कमल मोट सहित समाज के समस्त चौधरी, पटेल एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अतिथियों की उपस्थिति में चारों फौजदारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं गरिमामयी वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन ने समाज में एकजुटता और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया।

