विद्यार्थी परिषद ने आईटीआई कॉलेज को ताला मार किया धरना प्रदर्शन
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हाटपिपल्या द्वारा श्री कैलाश जोशी आई टी आई महाविद्यालय में हो रही अनियमितता को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों द्वारा आज महाविद्यालय के ताला बंद एवं घेराव किया नगर मंत्री प्रवीण यादव ने बताया कि 8 अप्रैल को महाविद्यालय के प्राचार्य को कॉलेज में हो रही पानी की समस्या एवं हो रही तोड़ फोड़ को लेकर कर ज्ञापन सोपा गया था परंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया जिसको लेकर आज महाविद्यालय के समस्त छात्र शक्ति एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने कॉलेज का ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन के चलते हाटपिपल्या की तहसीलदार ............... मोके पर पहुँची विद्यार्थी परिषद के देवास जिला संयोजक प्रणय पांचाल ने तहसीलदार को पूरे मामले से अवगत कराया एवं मांग की छात्र शक्ति को आने वाली यह गंभीर समस्या का तत्काल प्रभाव के साथ निराकरण किया जाए अन्यथा यह धरना प्रदर्शन बंद नहीं होगा इस मांग को तहसीलदार ने संहज्ञान में लिए एवं तत्काल समस्या का समाधान किया विद्यार्थी परिषद की जीत हुई व धरना प्रदर्शन बंद किया इस मौके पर महाविद्यालय छात्र शक्ति एवं विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।