छात्राओं ने जाना स्काउटिंग- गाइडिंग/रेडक्रास क्या है.. छात्राओं ने जाना बिना बर्तन के भोजन बनाना
हाटपिपल्या/भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ देवास के जिला सह सचिव अश्विन घोरपडे ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कमिश्नर स्काउट हरि सिंह भारतीय के निर्देशानुसार आज अ शा उमिया कन्या महाविद्यालय हाटपिपल्या में कार्यक्रम के अतिथि जिला संघ देवास के जिला अध्यक्ष मनोज जोशी, जिला उपाध्यक्ष एन के जोशी,बागली विकास खण्ड अध्यक्ष भारती जोशी, छात्रावास ट्रस्ट के संरक्षक श्री रमेश जी पाटीदार,ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद जी पाटीदार,शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण जी पाटीदार, वरिष्ठ शिक्षाविद श्री मदन लाल जी पाटीदार शिक्षण समिति के सचिव श्री धर्मचंद जी पाटीदार श्री राजकुमार जी पाटीदार मंदिर ट्रस्ट के श्री भोलाराम जी पाटीदार, शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष श्री धन्नालाल जी पाटीदार के अतिथि में गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं को स्काउट-गाइड एवं रेडक्रास की रोचक जानकारी देवास जिले के जिला संगठन आयुक्त मनोज पटेल जिला सचिव जितेंद्र मंडलोई, जिला सह सचिव अश्विन घोरपड़े, जिला स्काउटर प्रतिनिधि मनोज उपाध्याय, जिला संगठन आयुक्त गाइड कोमल चौधरी, संयुक्त सचिव वंदना वर्मा ने दी । रेडक्रास की जानकारी जिला कौंसलर अश्विन घोरपडे ने दी ।
इस अवसर पर कमल सिंह राजपूत, मुकेश गोस्वामी,अनिल चौहान, दिनेश गोस्वामी, गायत्री मोरी, शीला राठौर महाविद्यालय परिवार की दिव्या पाटीदार, कमल राठौर, सीमा पाटीदार, मुस्कान पाटीदार ,सिमरन सूर्यवंशी ,तनु पाटीदार ,कृष्णा प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। सर्व धर्म प्रार्थना के पश्चात सभी ने बिना बर्तन के भोजन बनाया जो बहुत ही स्वादिष्ट बनाया कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने बहुत ही प्रशंसा की हे।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका निकिता कारपेंटर एवं ऐश्वर्या सेंधव ने किया और आभार महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अक्षय आचार्य ने व्यक्त ने किया ।