अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में 15 लोगों की जान लेने वाले संदिग्ध आतंकी की हुई पहचान
अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में नए साल के मौके पर जुटी भीड़ में ट्रक घुसाने और 15 लोगों की जान लेने वाले संदिग्ध आतंकी की पहचान हो गई है। अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने उसकी पहचान शम्सुद्दीन जब्बार के तौर पर की है। 42 वर्षीय जब्बार के अमेरिकी नागरिक होने की बात सामने आई है। उसने आतंकी संगठन आईएसआईएस का झंडा लगाए हुए अपने ट्रक को बॉर्बन स्ट्रीट स्थित भीड़ में घुसा दिया। इस घटना में दर्जनों घायल हुए। जब्बार यहीं नहीं रुका। उसने अपने ट्रक से बाहर निकलने के बाद लोगों पर गोलियां बरसाना भी शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस ने उसे मार गिराया।
एफबीआई का मानना है कि जब्बार इस घटना में अकेला नहीं था। एजेंसी का कहना है कि इस घटना में इस्तेमाल हुए फोर्ड ट्रक का जो पहले का वीडियो मिला है, उसमें तीन आदमियों और एक महिला को वाहन में आईईडी रखते देखा जा सकता है।
कौन है शम्सुद्दीन जब्बार?
अमेरिकी की जांच एजेंसी एफबीआई की तरफ से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक, जब्बार टेक्सास में पला बढ़ा और अमेरिकी सेना में भी सेवा दे चुका है।
जब्बार ने अपनी पढ़ाई जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से की। उसे यहां से बैचलर डिग्री हासिल हुई थी।
संदिग्ध आतंकी बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) डेलॉय के लिए भी काम कर चुका था। वह यहां बिजनेस डेवलपर और डाटा इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा था। यहां उसकी तनख्वाह करीब 1,20,000 डॉलर (करीब एक करोड़ रुपये) सालाना थी। इससे पहले वह रियल एस्टेट कंपनी ब्लू मीडो प्रॉपर्टीज के लिए भी काम कर चुका था।
जब्बार ने 2020 में एक यूट्यूब वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उसने बताया था कि वह टेक्सास के ब्यूमॉन्ट में जन्मा और वहीं पला-बढ़ा। वीडियो में उसने रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी पेशेवर जिंदगी के बारे में बताया था।
इतना ही नहीं शम्सुद्दीन जब्बार अमेरिकी सेना में करीब एक दशक की सेवा के दौरान एचआर स्पेशलिस्ट और आईटी स्पेशलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुका था।