आधी रात पुजारी को पीटकर खुलवाए थे मंदिर के पट, विधायक पुत्र पर FIR में दर्ज, जब्त की गाड़ियां

  • Share on :

देवास/इंदौर. इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के खिलाफ देवास के माता टेकरी मंदिर में पुजारी के बेटे के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में आखिरकार पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. यह घटना 12 अप्रैल की आधी रात को हुई, जब रुद्राक्ष शुक्ला लाल बत्ती और हूटर लगी गाड़ियों के काफिले के साथ मां चामुंडा मंदिर पहुंचा और बंद मंदिर के पट खुलवाने की जिद पर पुजारी के बेटे के साथ विवाद और मारपीट की.
पुलिस ने शुरुआत में शनिवार को पहली FIR दर्ज की थी, जिसमें देवास के जीतू रघुवंशी पर गाली-गलौच, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया गया था. मामले ने तूल पकड़ा तो रविवार को दूसरी FIR दर्ज की गई, जिसमें लाल बत्ती और हूटर वाली गाड़ियों के काफिले को टेकरी पर ले जाने के लिए वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. हालांकि, चार दिन तक रुद्राक्ष शुक्ला का नाम FIR में शामिल नहीं था, जिसके बाद aajtak के प्राइम टाइम शो 'खबरदार' में इस मुद्दे को उठाया गया और पुलिस पर सवाल खड़े किए गए. 
इसके बाद देर रात पुलिस ने जांच के दौरान दोनों FIR में रुद्राक्ष शुक्ला समेत 9 आरोपियों के नाम जोड़े. इनमें इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पवार, देवास के जीतू रघुवंशी, सचिन और प्रशांत शामिल हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उनके नाम FIR में शामिल किए. 
टेकरी पर पहुंची 7 कारों में से 4 को पुलिस ने जब्त कर लिया है. रुद्राक्ष शुक्ला जिस इंदौर पासिंग कार (नंबर 0009) में सवार था, उसे भी जल्द जब्त करने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. कांग्रेस ने इसे सनातन धर्म पर हमला बताकर सरकार पर निशाना साधा, जबकि पुजारी संघ ने आरोपियों से माफी की मांग की थी. स्थानीय लोगों और पुजारी परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है, लेकिन मामले को शांत करने की अपील भी की है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper