किराएदार द्वारा मकान मालिक के खिलाफ झूठा आवेदन देकर किया महिला को परेशान

  • Share on :

आज एक नया मामला इंदौर के कुशवाहा नगर राजा बाग कॉलोनी का है किराएदार द्वारा मकान मालिक के खिलाफ झूठा आवेदन देकर महिला को परेशान करने का है कुशवाहा नगर राजा बाग कॉलोनी मकान मालिक का कहना है आज से 10 माह पूर्व उनके रिश्तेदार सुनील उफे सोनू वहां पर रहने वाले दीपा सिसोदिया पति राकेश सिसोदिया के मकान है सुनील ने 2 महीना बहुत आराम से रहा और किराए टाइम पर देने लगा और एक दिन उनके रिश्तेदार का साथ झगड़ा करके धमकी देने लगा और किराए भी बंद कर दिया अप्रैल महीने 28 तारीख को 2025 के रात के टाइम जब सुनील घर पर आए तो उनको किराए के बारे में और इलेक्ट्रिक बिल के बारे में बोला गया सुनील ने बहुत ड्रिंक कर हुआ था उसने महिला को अभद्र भाषा और गलत निगाह में देखने लगा किराए के लिए बोला तो सुनील गाली गलौज करके अपना रूम पर चले गए और जब सुनील ने सुबह काम पर जाने लगा दो दीपा सिसोदिया के सास ने सुनील को बोला किराए के लिए लेकिन सुनील सुना नहीं है और चले गए और 3 तारीख को मे महीने का दिन शाम को 4:30 से लेकर 5:00 तक सुनील ने उनके रिश्तेदार के ऊपर झूठा इल्जाम लगाया तो बोलने लगा मेरा घर पर 10 लाख रुपया रखा था बहुत चोरी हो गया लेकिन जब सुनील ने थाने पर आवेदन देने के लिए गया तो उसने 3:50 लख रुपए का कबूल किया और रिश्तेदारी में बदनाम करने का कोशिश किया कोई जगह पर ढाई लाख कोई जगह 3 लाख ऐसे ही बोलते फिर रहा है बाणगंगा पुलिस यह विषय में जॉर्ज में जुटा हुआ है छानबीन कर दूध का दूध और पानी का पानी करने वाला है।
 इंदौर से चक्रवर्ती का रिपोर्ट

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper