चोरों का आतंक चरम पर..आए दिन हो रही चोरियां, रात में घर के बाहर खड़ी पल्सर हुई चोरी

  • Share on :

लदुसा- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरियां हो रही है। कभी दिन दहाड़े चोर सक्रिय है तो कहीं रात होते ही चोरी के टारगेट को अंजाम तक पहुंचाने का काम ये गिरोह कर रहा है। 
आए दिन ये बदमाश गिरोह कहीं गाड़ियां चोरी कर रहा है तो कहीं क्षेत्र में विद्युत मोटर, केबल, तो कई विद्युत डिप्पियो का ऑयल चोरी कर रहा है। ये गिरोह सक्रियता से लगातार घटनाओं का अंजाम दे रहा है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है।
बता दें कि थाना अफजलपुर अंतर्गत गांव लदुसा में गत रात्रि बजाज पल्सर 150 कलर काला घर के बाहर खड़ी टू व्हीलर गाड़ी चोरी हो गई। यह गाड़ी हरिओम वीर के नाम पर रजिस्टर्ड थी। जिसका क्रमांक MP 13 EU 6360 था।  लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन सक्रियता के साथ जांच कर गिरोह से पर्दाफाश करेगा या आमजन के घरों से बदमाश आए दिन हाथ साफ करते रहेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper