नेशनल हाइवे पर बढ़ता जा रहा टोल कर्मियों का आतंक, अवैध तरीके से वसूल रहे टोल

  • Share on :

वहीं ओवर ब्रिज बनाए जा रहे, सुरक्षा का नहीं है कोई इंतजाम
इंदौर से खुशबू श्रीवास्तव की रिपोर्ट
इंदौर नेशनल हाईवे पर टोल कर्मियों का आतंक जहां स्थिति 1 किलोमीटर  रोड सही से चलने की नहीं है वहां आदमी अपनी कार से कैसे सफर कर रहा है यह तो सिर्फ आम आदमी ही जानता है टोल कर्मियों का क्या है उनको तो अवैध तरीके से टोल वसूलना है टोल कर्मियों से अगर कोई कहता है कि मैं लोकल का ही रहने वाला हूं आधार कार्ड मांगते हैं उनका आधार कार्ड दिखाया जाता है तो नेशनल हाईवे के टोल कर्मी का जवाब होता है हमारे यहां ये मान्य नहीं होगा आपको तो पैसा देना ही होगा एक तरफ नितिन गडकरी जी का बयान आता है की सड़क खराब होने पर पुलों का निर्माण होने में जितने भी जगह रोड खराब है या जाम की स्थिति होती है वहां पर टोल की छूट दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है टोलकर्मी अपनी मर्जी से उक्त टोल पर बैठे धन्ना सेठ की तरह अपना फरमान आम जनता को सुना देते हैं नितिन गडकरी जी ने कहा था 60 किलोमीटर के अंदर दूसरा टोल नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं है 20 किलोमीटर 10 किलोमीटर के अंदर में आज भी टोल मौजूद है नेशनल हाईवे के करीब गांव वाले या बाईपास पर जो कॉलोनी में लोग रहते हैं उनको दिन में 10 बार आना और जाना पड़ता है लेकिन टोलकर्मी उन पर भी अपना दवाब जमा कर पैसे काट लेते हैं जब टोल कर्मियों से बात की जाती है मीडिया कर्मियों के द्वारा तो मीडिया कर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए टोलकर्मी बोलते हैं सरकार को हम पैसा देते हैं हमने करोड़ों रुपए में टेंडर लिया है तो हम पैसा नहीं लेंगे क्या फ्री में जाने देंगे ऐसे टोलकर्मी तो सरकार से भी ऊपर बन बैठे हैं क्या ऐसे टोल कर्मियों पर कोई कार्रवाई की जाएगी या आम जनता यूं ही पिसती जाएगी इंदौर के मांगलिया टोल पर तो और ही बुरा हाल है मांगलिया टोल पर घंटा लाइन में खड़े होने के बाद भी टोलकर्मी फास्ट ट्रैक के द्वारा पैसे काट लेते हैं मांगलिया टोल कर्मी नेशनल हाईवे के समीप बैठे हैं जहां कुछ दिन पूर्व भी इतना लंबा जाम था कि उसे जाम में तीन लोगों की जान गई थी क्योंकि नेशनल हाईवे पर जो ओवरब्रिज बन रहा है उसका कार्य अभी आधा भी नहीं हुआ है फिर भी यह लोग जबरन टोल वसूल कर रहे हैं नेशनल हाईवे पर जहां ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं वहां पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है दोनों साइड रोड के पानी भरा हुआ है अगर रात में कोई गाड़ी वाला सड़क के गड्ढे में गिर जाता है उसे पानी के अंदर गिर जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा इन टोल कर्मियों पर कौन कार्रवाई करेगा ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनियों को क्या दिखाई नहीं देता या किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper