तीसरा अमृत स्नान जारी...अब तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

  • Share on :

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर अखाड़ों के डुबकी लगाने का क्रम जारी है. सबसे पहले नागा साधुओं ने डुबकी लगाई. इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा स्नान कर चुका है. बाकी अखाड़ों के स्नान का क्रम भी जारी है.
आज क्राउड मैनेज करने के लिए ऑपरेशन इलेवन चलाया जा ररहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है, जिसकी निगरानी सुबह 3.30 बजे से खुद सीएम योगी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है.
सबसे खास बात ये है कि त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जा रहा है, जहां सीनियर अफसर भी टीम के साथ तैनात है. इसके साथ ही बैरिकेडिंग की तादाद भी बढ़ाई गई है. बता दें कि अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के मौके पर सुबह आठ बजे तक 62 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. अब तक महाकुंभ में 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था. एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई थी.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper