सनावद-खंडवा मेमू ट्रेन का समय निर्धारण क्षेत्रवासियों से पूछ कर किया जाए

  • Share on :

आशीष शर्मा 
सनावद। क्षेत्रवासियों ने रेल विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि सनावद से खंडवा तक चलाई जा रही मेमू ट्रेन का आवागमन का समय रेलयात्रियों की सुविधानुसार परिवर्तित किया जाए। ताकि क्षेत्रवासियों को रेल सुविधा का अधिकाधिक लाभ मिल सके।क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि ट्रेन के  आवागमन का समय स्थानीय सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की सलाह से निर्धारित किया जाए। क्षेत्रवासियों की मांग है कि मेमू ट्रेन का पहला फेरा खंडवा से प्रातः 6:30 बजे से शुरू किया जाए और ट्रेन 7:45 बजे सनावद रेलवे स्टेशन पहुंचे। इससे खंडवा रेलवे जंक्शन पर आवागमन करने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री सुबह ओंकारेश्वर पहुंच सकेंगे। तत्पश्चात ट्रेन प्रातः 8:30 बजे सनावद रेलवे स्टेशन से रवाना होकर प्रातः 9:45 बजे खंडवा पहुंचे। इससे ओंकारेश्वर,सनावद और आसपास के ग्रामों के नौकरीपेशा कर्मचारी,विद्यार्थी,
व्यापारी,मरीज और न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले पक्षकार और वकील समय पर प्रातः 10:30 बजे तक अपने कार्यस्थल तक पहुंच सकेंगे। इसी प्रकार ट्रेन पुनः शाम को 6 बजे वापस सनावद के लिए रवाना होकर 7:15 सनावद पहुंचे। इससे खंडवा डेली अपडाउन करने वाले यात्री समय पर वापस घर लौट सकेंगे। तत्पश्चात ट्रेन पुनः  रात्रि 8 बजे वापस खंडवा के लिए रवाना हो और रात्रि 9:15 बजे खंडवा पहुंचे।इससे ओंकारेश्वर दर्शन कर तीर्थयात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। इस प्रकार ट्रेन के आवागमन के समय का युक्तिसंगत  निर्धारण करने से क्षेत्रवासियों और तीर्थयात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। इससे रेलवे के राजस्व में भी आशातीत वृद्धि होगी। क्षेत्रवासियों ने यह भी मांग की है कि मेमू ट्रेन को मेंटेनेंस के लिए बुधवार,गुरुवार की जगह शनिवार,रविवार को भुसावल भेजा जाए और भुसावल भेजे जाने के दौरान मेमू ट्रेन को खाली भेजने की बजाय रेल यात्रियों को खंडवा से भुसावल जाने के लिए  अतिरिक्त रेल सुविधा उपलब्ध कराई जाए।  इसी प्रकार मेंटेनेंस के पश्चात भुसावल से खंडवा तक मेमू ट्रेन को खाली लाने की बजाय भुसावल से खंडवा तक रेल यात्रियों को आने के लिए अतिरिक्त रेल सुविधा मिल उपलब्ध कराई जाए। इससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा और रेल यात्रियों को बिना कोई नई ट्रेन चलाए खंडवा और भुसावल के बीच आवागमन हेतु अतिरिक्त रेल सुविधा मिल सकेगी।  क्षेत्रवासियों ने  सनावद और खंडवा के बीच संचालित की जा रही मेमू ट्रेन का स्पेशल ट्रेन का दर्ज समाप्त कर सामान्य कर और दो फेरे करने तथा सनावद से खंडवा तक का रेल किराया 50 रु से घटाकर 15 रु करने पर हर्ष व्यक्त किया है। 
उधर मंगलवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने दोपहर एक बजे मेमू ट्रेन के दूसरे फेरे को हरी झंडी दिखाकर सनावद के लिए रवाना किया। इधर सनावद रेलवे स्टेशन से ट्रेन पुनः 3.30 बजे खंडवा के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर सनावद विकास संघर्ष समिति के सदस्य और नागरिक बड़ी संख्या में सनावद रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। समिति के सदस्यों जाकिर हुसैन अमी, डॉ.राजेंद्र पलोड़,लक्ष्मीकांत राठी,ओम बंसल, धीरेंद्र सोलंकी,भूपेंद्र चतुर्वेदी,प्रणव व्यास,महेश शर्मा,विनय मंडलोई  ने रेल विभाग से मेमू ट्रेन के तीन फेरे करने,मेमू ट्रेन को भुसावल तक चलाए जाने,अंडरपास रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper