अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक अयोध्या धाम (उत्तर प्रदेश) में संपन्न

  • Share on :

राजेश धाकड़

 राष्ट्र एवं समाज की प्रगति के लिए कुर्मी-गुर्जर समाज एकजुट होकर कदम बढ़ाएगा।,गुजरात मॉडल पर “सरदार धाम” की स्थापना का निर्णय।,मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय महिला अधिवेशन आयोजित होगा।, महाराष्ट्र में राष्ट्रीय युवा अधिवेशन आयोजित करने पर सहमति।,राष्ट्रीय जाति जनगणना में जाति कालम में “कुर्मी” लिखने का संकल्प।,19 राज्यों के अध्यक्ष व महासचिवों ने समाज की गतिविधियों का प्रतिवेदन सौंपा।, सरदार पटेल एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने का संकल्प।,आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती राष्ट्रीय स्तर पर “राष्ट्रीय एकता और सामाजिक चेतना दिवस” के रूप में मनाई जाएगी।

अयोध्या धाम स्थित भवदीय पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण और जय शिवाजी–जय पटेल के जयघोष के बीच हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वी.एस. निरंजन (पूर्व आईएएस) ने की।

बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मप्र के पूर्व मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष रामखेलावन पटेल, छत्तीसगढ़ के सांसद विजय बघेल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धीरज पाटीदार, राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार पटेल, महाराष्ट्र अध्यक्ष संजय पाटिल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर, सांसद लता वानखेड़े, गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर, गुजरात के पूर्व गृहमंत्री गोवर्धन झडपिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रमुख निर्णय:

सरदार धाम की स्थापना – युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा हेतु गुजरात मॉडल पर विभिन्न राज्यों में आवासीय प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे।,महिला अधिवेशन – राष्ट्रीय महिला शाखा अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर के प्रस्ताव पर मध्य प्रदेश में महिला अधिवेशन होगा।,युवा अधिवेशन – महाराष्ट्र में राष्ट्रीय युवा अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

कुर्मी-गुर्जर एकता – सरदार पटेल के अनुयायियों को जोड़ते हुए राष्ट्रीय एकता का संकल्प।

जाति जनगणना – सभी ने सर्वसम्मति से जाति कालम में “कुर्मी” लिखने का निर्णय लिया।,प्रदेशीय गतिविधियाँ – 19 राज्यों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

संगठन विस्तार – राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं स्थानीय स्तर पर बैठकें और कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होंगे।,बैठक के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और लोकगीतों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता गणेश चौधरी ने दी तथा अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper