सचिव संघ द्वारा 3 अगस्त 2023 की घोषणा पर अमल किए जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
मंगलवार को बागली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर सचिव संघ द्वारा 51 किलो वजनी पुष्प माला से स्वागत करते हुए उन्हें मांग पत्र साफा मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया की 3 अगस्त 2023 को भोपाल में (लाल परेड ग्राउंड )आयोजित महापंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न मांगों को पूर्ण करने की घोषणा की थी ।वह मांग अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई मध्य प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि यह मांग शीघ्र पूर्ण कर मध्य प्रदेश सचिव संघ की पुरानी मांगों को पूर्ण करते हुए मध्य प्रदेश के सभी सचिवों को राहत प्रदान की जाए। अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव बागली में कैलाश जोशी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करने रथ युक्त खुली जीप में प्रतिमा स्थल तक आए रास्ते में मध्य प्रदेश महासचिव संघ द्वारा उनका स्वागत करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया जिस पर मोहन यादव ने कहा कि वह सीख रही इस पर विचार करते हुए सचिवों की मांग को पूराकरेंगे। इस दौरान देवास जिले से जुड़े संगठन के पदाधिकारी और बागली क्षेत्र के समस्त सचिव उपस्थित रहे।

